BMW 230 की रफ्तार में टकराई:FB लाइव पर कहा- चारों मरेंगे; तभी कंटेनर से भिड़ंत, चारों की मौत
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे के वक्त BMW की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे थी। दरअसल, इसमें सवार चारों युवक फेसबुक पर लाइव थे। कैमरा स्पीडोमीटर पर फोकस है। एक युवक कह रहा है- चारों मरेंगे। तभी कार कंटेनर से भिड़ जाती है। हादसे में BMW में सवार चारों युवकों की मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चारों लोग और BMW का इंजन दूर जा गिरे। एक युवक का सिर और हाथ करीब 20-30 मीटर दूर मिला। कार के परखच्चे उड़ गए। इसके टुकड़े बोरियों में भरकर ले जाए गए।
सवा करोड़ रुपए की BMW 62-63 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। कांटा बढ़ते-बढ़ते 230 पर जा पहुंचा। फेसबुक का पूरा वीडियो एक्सीडेंट तक तो नहीं पहुंचता, लेकिन यह किस रफ्तार पर हुआ होगा इसका अहसास करा देता है।
वीडियो से ली गई तस्वीर। इसमें कार का स्पीडोमीटर 230 पर दिख रहा है।
कार के अंदर भी स्पीड की ही बातें हो रही थीं
स्पीड आ रहा है न…130…200 पार करेगा….स्पीड में 300 पहुंचा देगा….सीट बेल्ट लगा लीजिए….(रोड) सीधा है…अब यहीं से मार…स्पीड आ रहा है न (कैमरा में)….170…200…रिकार्ड कीजिए। जी…आ रहा है…206…300 मार…300 मार…कम से कम 290 होना चाहिए….जितना (गाली) सकते हो करो….सीधा है (रास्ता)…(गाली) 50 हजार रुपया इसलिए ही लगाए हैं कि स्पीड भी न दे….चल…फुल स्पीड में…ब्रेक मत करना…ब्रेक मत करना…चल…चल…छोड़ मत (एक्सीलरेटर)…छोड़ेगा तो चढ़ेगा नहीं….। इसके बाद खामोशी।
कार में बिहार के रोहतास निवासी डॉ. आनंद कुमार, उनके चचेरे बहनोई झारखंड निवासी इंजीनियर दीपक आनंद, दोस्त अखिलेश सिंह और भोला कुशवाहा थे। कार भोला चला रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. आनंद कुमार अपनी बाइक के साथ।
कार-बाइक के शौकीन थे डॉ आनंद, BMW की सर्विसिंग के लिए जा रहे थे लखनऊ
परिजन के अनुसार डॉ. आनंद कुमार महंगी कार और बाइक के शौकीन थे। उनके पास 16 लाख की बाइक भी थी। हाल में लगभग सवा करोड़ में नई BMW कार खरीदी थी। इसकी ही सर्विसिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे।
इंजीनियर दीपक आनंद, इनके फेसबुक प्रोफाइल पर ही लाइव हुआ था वीडियो।
आनंद के पिता चर्चित जदयू नेता हैं
डॉक्टर आनंद कुमार डेहरी प्रखंड के महादेवा के रहने वाले थे। वे जमुहार स्थित एनएमसीएच में लेप्रोसी विभाग में HOD थे। आनंद प्रकाश की शादी पिछले साल औरंगाबाद जिले में हुई थी। आनंद कुमार मशहूर डॉक्टर और जदयू नेता निर्मल कुमार के छोटे बेटे थे। डॉ. निर्मल कुमार फिलहाल पार्टी की ओर से औरंगाबाद लोकसभा के प्रभारी हैं।
हादसे में कंटेनर का आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। हालांकि, इसके ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।
जहां हादसा हुआ, वहां था डायवर्शन
रूट डायवर्सन की वजह से हुआ हादसा
जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां रूट डायवर्ट किया गया है। सात दिन पहले इसी जगह बरसात से सड़क बैठ गई थी। गुरुवार को 5 फीट गहरे और 15 फीट लंबे गड्ढे में कार फंस गई थी। इसको रिपेयर तो कर दिया गया, लेकिन रूट अब तक डायवर्ट है। इसलिए तेज रफ्तार BMW सामने से कंटेनर से टकरा गई।
Add Comment