BSF के स्पेशल DG पहुंचे भारत-पाक बॉर्डर:सरहद की सुरक्षा का जायजा लेकर सीमा प्रहरियों से की बात, दो दिन के दौरे पर आए
जैसलमेर

जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल की सेक्टर दक्षिण में विशेष महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
भारत-पाक सरहद की सुरक्षा गतिविधियों का जायजा लेने बीएसएफ के स्पेशल डीजी जैसलमेर पहुंचे। वे बीएसएफ के सेक्टर जैसलमेर (दक्षिण) डाबला पहुंचे और सीमा प्रहरियों से बात की। वे सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान का द्विवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
सीमा सुरक्षा बल,पश्चिम कमांड चंडीगढ़ के विशेष महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने भारत-पाक सरहद की सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों का जायजा लिया। जैसलमेर पहुंचने पर विशेष महानिदेशक का स्वागत आईजी फ्रंटियर राजस्थान, पुनीत रस्तोगी और डीआईजी जैसलमेर दक्षिण विक्रम कुंवर व अन्य की ओर से किया गया। वे अपने दो दिन के दौरे पर आए हैं।

सीमा सुरक्षा बल, पश्चिम कमांड चंडीगढ़ के विशेष महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया राजस्थान राजस्थान के आईजी पुनीत रस्तोगी के साथ।
दो दिवसीय दौरे की शुरुआत में डीआईजी विक्रम कंवर ने उन्हें सेक्टर जैसलमेर दक्षिण के बॉर्डर के सुरक्षा व्यवस्थाओं और प्रशासनिक कार्यवाहियों की जानकारी दी। यहां की चुनौतियों से रुबरु कराया। इस दौरान विशेष महानिदेशक पश्चिम कमांड सीमा सुरक्षा बल ने सेक्टर दक्षिण के डाबला कैंपस का राउंड लिया और मौजूद सीमा प्रहरियों से बातचीत कर हौसला अफजाई की।
इसके बाद खुरानिया BSF के अधिकारियों के साथ जैसलमेर के सम और लौंगेवाला क्षेत्र से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बॉर्डर पर सीमा प्रहरियों के बीच पहुंचे। सीमा पर तैनात जवानों से उन्होंने मुलाकात कर हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक लेते योगेश बहादुर खुरानिया।
Add Comment