DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

BSF ने लौटाया पाकिस्तानी नाबालिग:फिरोजपुर सेक्टर से पकड़ा था; गलती से बॉर्डर पार आया, पाक रेंजर्स को सौंपा गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BSF ने लौटाया पाकिस्तानी नाबालिग:फिरोजपुर सेक्टर से पकड़ा था; गलती से बॉर्डर पार आया, पाक रेंजर्स को सौंपा गया
भारतीय सीमाओं पर पहरा दे रही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मानवता का संदेश देते हुए एक नाबालिग को पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया है। जांच के बाद BSF को पता चला कि पकड़ा गया युवक नाबालिग है और गलती से बॉर्डर पार कर गया। कागजी कार्रवाई करते हुए उसे पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया गया है।BSF से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन फिरोजपुर सेक्टर में फाजिल्का के करीब एक युवक को सुबह 6.30 बजे के करीब भारतीय सीमा में फेंसिंग से आगे टहलते हुए देखा गया। BSF जवानों ने युवक को देखते ही तुरंत आवाज मारी तो युवक वहीं रूक गया और सहम गया। BSF ने उसे गिरफ्त में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।युवक की जेब से 690 रुपए भी मिले, यह पाकिस्तानी करेंसी थी। पूछताछ में युवक से कुछ भी संदिग्ध पता नहीं चला। उसके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही थी। इसके बाद उसे लौटाने का फैसला किया गया। युवक ने अपना नाम अब्दुल मजीद पुत्र मोहम्मद आद्रिक गांव मंचूरिया तहसील दीपालपुर जिला ओंकारा पाकिस्तान बताया। उसका गांव बॉर्डर के करीब ही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!