बीकानेर।मुख्यमंत्री के सुशासन के संदेश के साथ ब्यूरोक्रेसी के मुखिया संभाग के दौरे पर, बीकानेर में संभाग में सिंचाई पानी और किसानों से जुड़े मुद्दे प्राथमिकता, बीकानेर में बरसों पुरानी रेलफाटकों की समस्या को लेकर सीएस से उम्मीद, मुख्यमंत्री गहलोत के आम और गरीब आदमी की राहत के मैंडेट पर सीएस का फोकस, आज शाम को बीकानेर पहुचेंगे मुख्य सचिव निरंजन आर्य, यहां 17 सितम्बर को सर्किट हॉउस में करेंगे जनसुनवाई, साथ ही लेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक, बीकानेर से सीएस आर्य का विशेष नाता, बीकानेर में 98-99 में रहे थे कलक्टर, आर्य की कलक्टरी के दौरान भी रहे कॉमन मैन फ्रेंडली कलक्टर, बीकानेर की कला पर्यटन और खानपान में है रुचि, CSR में बेहतर कार्य करने वाला बीकाजी परिवार भी आर्य से है निरंतर सम्पर्क में, CS की रहेंगी ये चुनौतियां भी..,संभाग मुख्यालय सहित जिला मुख्यालयों के शहरों के बेहतर प्लान पर काम, कोरोना की मार के बाद सिटी डवलपमेंट के कार्यों को गति देना
Add Comment