Delhi: बीरभूम मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को झटका
मामले की सीबीआई करेगी जांच, कोलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला, कोलकत्ता हाईकोर्ट चीफ जस्टिस विकास श्रीवास्तव, जस्टिस राजेश महर्षि की खंडपीठ ने नहीं मानी कोलकाता सरकार की दलील, बीरभूम मामले में एजी एसएन मुखर्जी ने की थी अपील, राज्य की तरफ से जांच को पर्याप्त बताते हुए CBI जांच पर रोक लगाने के लिए की थी अपील, वहीं याचिकाकर्ताओं की तरफ से फिरोज एडुल्जी ने की थी अपील, सरकार की जांच पर आपत्ति व्यक्त करते हुए CBI जांच के लिये की थी अपील
Add Comment