DGP एमएल लाठर का भव्य विदाई समारोह, गिनाई उपलब्धियां; कही ये बड़ी बात
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर गुरुवार को रिटायर हो गए। डीजीपी के रिटायरमेंट के मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर गुरुवार को रिटायर हो गए। डीजीपी के रिटायरमेंट के मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य समारोह का आयोज किया गया। कार्यक्रम में पुलिस परंपराओं के अनुसार घुड़सवार पुलिस और मोटर साइकिल राईडर्स की ओर से सम्मानपूर्वक स्टेडियम तक लाया गया। डीजीपी को भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस के आला अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। डीजीपी एमएल लाठर ने 2 ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग पर सभी कार्मिकों का आभार जताय।
लाठर का स्थान उमेश मिश्रा लेंगे
इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि लंबित केसों के निस्तारण प्रकरण में राजस्थान देश के राज्यों में अग्रणी है। पूरे सेवाकाल के दौरान पुलिस महकमे के लिए कई काम किए। लेकिन किसी भी कार्मिक का सेवाकाल अव्यवस्थाओं को ठीक करने में ही लग जाता है। बता दें, राज्य सरकार ने एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति के बाद उमेश मिश्रा को राजस्थान का नया डीजीपी नियुक्त किया। उमेश मिश्रा आज आधिकारिक तौर पर पदभार ग्रहण करने जा रहे है। सीएम गहलोत ने वरिष्ठता के आधार पर एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा को नया डीजीपी बनाया है। हाल ही में नियुक्ति के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए थे।
एमएल लाठर ने गिनाई उपलब्धियां
डीजीपी एमएल लाठर ने अपने कार्यकाल के दौरा कराए गए कार्यों का पूरा विवरण दिय। मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए रोडवेज बस पास की सुविधा, पुलिस कर्मियों के लिए कोविड पैकेज, पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाने, थानाधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक की तैनाती और मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट की स्थापना समेत अन्य अहम काम किए है।
Add Comment