बीकानेर। F&F Expo friends and Family Expo का उद्घाटन सुश्री सिद्धि कुमारी के कमल हस्तों से किया गया । यह आयोजन 27-28-29 अक्तूबर को कपिलधारा में किया जा रहा है ।
F&F Expo एक लाइफस्टाइल Exhibition है जिसके organisers Herb Elixir ( मोहनजी पंसारी), PXP Solar, Bake Baba है। यहाँ वस्त्र आभूषण व्यंजन घरेलू सजावट व ज़रूरत जैसे की सौर ऊर्जा और आर्गेनिक खाद्य पदार्थ भी प्रदर्शित किए जाएँगे। इस इवेंट के संचालनकर्ता ने ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कि यहाँ ग्राहकों को भरपूर वैरायटी मिले, और यह बीकानेर का सबसे अद्वितीय एक्सपो होने जा रहा है। इस इवेंट में व्यापारियों के लिए अपने प्रस्तावनाओं को प्रमोट करने का एक बड़ा मौका है साथ ही साथ बीकानेर की जनता के लिए भी दिवाली की ख़रीदारी करने का अच्छा मौक़ा है । यहाँ हॉट एयर बलून एक्टिविटी NAF राजस्थान चैप्टर के डायरेक्टर रोहिताश्व बिस्सा के तत्वाधान में की जा रही है । इस एक्टिविटी का मैनेजमेंट DJ Tomar कर रहे है । F&F Expo 2023 में हॉट एयर बलून के साथ और भी आकर्षण शामिल है किड्स मूवी जोन, लेडीज के लिये तंबोला, बच्चो के प्रतियोगिता, लाइव म्यूजिक बैंड एवं DJ Night , करवाचौथ के लिए विशेष ख़रीददारी एवं मेंहदी आर्ट, दीपावली की लाइट्स, दिये वह गिफ्ट हैंपर्स भी रखे गए हैं।
Add Comment