*GST में आते ही पेट्रोल 33 रुपए और बियर 17 रुपए सस्ती हो सकती है; जानिए अगले 2 दिनों में क्या-क्या बदलने की संभावना*
एक सीन की कल्पना कीजिए। 30 जून की सुबह आप पेट्रोल पंप जाते हैं। 100 रुपए का पेट्रोल भरवाते हैं। मशीन में देखते हैं कि सेल्समैन ने डेढ़ लीटर पेट्रोल भर दिया है। आप सेल्समैन को भूल की तरफ ध्यान दिलाते हैं, लेकिन वो कहता है कि अब से यही रेट है। उस वक्त आपके चेहरे के भाव की कल्पना कोई नहीं कर सकता।ये सीन महज कोरी कल्पना नहीं, बल्कि ऐसा होने की संभावना है। भारत में GST लागू हुए पांच साल पूरे हो चुके हैं। 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में GST काउंसिल की बैठक है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
Add Comment