Imran Khan ने लगाए बड़े आरोप, PM Modi और नवाज शरीफ की सीक्रेट मुलाकात का किया दावा
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से तीन दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया. करीब 40 मिनट के संबोधन में इमरान खान ने नेपाल में नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने का दावा किया.
REPORT BY SAHIL PATHAN
अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया. उनका ये संबोधन अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से तीन दिन पहले हुआ. इस संबोधन में उन्होंने साफ कर दिया कि वो इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद तक लड़ेंगे. इमरान ने कहा कि सारी जिंदगी मैंने मुकाबला किया है और मुझे स्ट्रगल करना आता है. मैं किसी भी सूरत में इस साजिश को कामयाब नहीं होने दूंगा.
करीब 40 मिनट के अपने संबोधन में इमरान खान अमेरिका पर साजिश रचने का आरोप लगाया. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि उनका मतलब किसी ‘बाहरी मुल्क’ से था.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं, बल्कि भारत के बारे में कई बातें कहीं. उन्होंने एक किताब का जिक्र करते हुए दावा किया कि नवाज शरीफ नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छिप-छिपकर मिलते थे. इमरान ने अपनी स्पीच में कश्मीर का राग भी अलापा.
कश्मीर पर इमरान ने क्या कहा?
राष्ट्र के नाम संबोधन में इमरान ने कहा कि मैंने पहले दिन से कहा था कि पाकिस्तान की फॉरेन पॉलिसी पाकिस्तानियों के लिए होगी. हम कोई ऐसी फॉरेन पॉलिसी नहीं बनाएंगे, जिससे किसी और मुल्क की बेहतरी हो, लेकिन हमारे लोगों का नुकसान हो. ये एंटी-अमेरिकन, एंटी-यूरोपियन या एंटी-इंडियन नहीं थी.
इमरान खान ने 5 अगस्त 2019 की तारीख का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ मैंने तब बोलना शुरू किया जब उन्होंने कश्मीर के ऊपर इंटनरेशनल कानून तोड़ा. तब मैंने उनके खिलाफ हर फोरम में बात की, लेकिन उससे पहले मैंने हिंदुस्तान से दोस्ती की पूरी कोशिश की.
नेपाल में नवाज शरीफ पीएम मोदी से मिले
इमरान ने आगे एक किताब का जिक्र कर नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात होने का दावा किया. इमरान ने दावा किया कि नवाज शरीफ अपनी फौज से बचने के लिए नेपाल में नरेंद्र मोदी से मिल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर के लोग मेरे आर्मी चीफ जनरल बाजवा को दहशतगर्द कहें और मेरी तारीफ करें तो मैं चुप नहीं बैठूंगा. इमरान ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी जनरल राहिल शरीफ को दहशतगर्द का चीफ कह रहे थे.
संडे को इस मुल्क का फैसला होगा
इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वसा प्रस्ताव पर रविवार को वोटिंग होनी है. इस वोटिंग का जिक्र करते हुए इमरान ने कहा कि संडे को इस मुल्क का फैसला होना है कि ये मुल्क किस तरफ जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने इस्तीफा देने को कहा है, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. जो मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे, वो जानते हैं कि मैं आखिरी गेंद तक खेलता हूं.
इमरान ने कहा कि मैंने जिंदगी में हार कभी नहीं मानी है. वोट का जो भी रिजल्ट हो. उसके बाद मैं और ताकक के साथ बाहर आऊंगा. मैं चाहता हूं कि उस दिन सारी कौम देखे कि कौन जाकर अपने जमीर का सौदा करेगा. इमरान ने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि न लोग आपको माफ करेंगे और न ही भूलेंगे और जो आपको हैंडल कर रहे हैं, उन्हें भी नहीं भूलेंगे. ये हमेशा याद रखेंगे कि आपने अपने मुल्क का सौदा किया.
Add Comment