राजस्थान पुलिस के विजन 2030 में बताई गई है इसकी ज़रूरत, अभी PHQ की सभी 21 ब्रांच सीधे DGP को करती है रिपोर्ट, इस कारण DGP पर है काम का अत्यधिक भार, राजस्थान पुलिस के विजन 2030 में पुलिस हेड क्वार्टर के पुनर्गठन की बताई जरूरत, इसके अनुसार स्पेशल DGP HRD, स्पेशल DGP आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी, स्पेशल DGP लॉ एंड ऑर्डर और स्पेशल DGP क्राइम की पोस्ट सृजित करने की जरूरत, इन स्पेशल DGP के पास रहेगी अलग-अलग ब्रांचों की कमान, यह 4 स्पेशल DGP करेंगे DGP को रिपोर्ट
राजस्थान पुलिस के विजन डॉक्यूमेंट 2030 में 4 स्पेशल DGP की पोस्ट सृजित करने का सुझाव, स्पेशल DGP HRD की पोस्ट सृजित करने की जताई गई है जरूरत, स्पेशल DGP के अधीन 6 यूनिट की गई है प्रस्तावित, कार्मिक, हेड क्वार्टर, भर्ती, नियम और पुनर्गठन, ट्रेनिंग और विजिलेंस यूनिट करेंगी स्पेशल DGP HRD को रिपोर्ट, पुलिस मुख्यालय में बेहतर समन्वय और परिणाम के लिए इसे बताया गया है जरूरी
Add Comment