REPORT BY SAHIL PATHAN
IPS कावेंद्र सागर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बांसवाड़ा में अच्छे काम का मिला उन्हें इनाम, अब उन्हें दिया गया कोटा ग्रामीण जैसा बड़ा जिला, युवा IPS अधिकारियों में रिमार्केबल है उनका काम, जयपुर वेस्ट और बांसवाड़ा के बाद कोटा ग्रामीण बतौर SP उनका तीसरा जिला
पाली SP कालूराम रावत को लगाया ACB जयपुर SP, SP कालूराम रावत का 8 माह का रहा कार्यकाल, कोविड की दूसरी लहर में पाली में रही बेहतर सुपरविजन, ब्लाइंड मर्डर एवं लूट जैसी वारदातों के खुलासों में रही अच्छी मॉनिटरिंग
बाड़मेर SP आनंद शर्मा का श्रीगंगानगर तबादला, मार्च 2020 से बाड़मेर जिले में दे रहे थे सेवाएं, जिले में कई बड़ी घटनाएं होने के बावजूद नहीं बिगड़ने दी कानून व्यवस्था, कोरोना गाइडलाइंस की पालना, पंचायतीराज चुनावों व रीट परीक्षा में रही बेहतरीन मॉनिटरिंग, आमजन से सीधा जुड़ाव, सरल और शांत स्वभाव SP आनंद शर्मा की पहचान, बाड़मेर में बेहतरीन सेवाओं के लिए DG डिस्क का भी सम्मान
संजय श्रोत्रिय को सीएम सुरक्षा में महानिरीक्षक के अहम पद से हटाकर जयपुर रेंज की सौंपी जिम्मेदारी, पुलिस के 2 बड़े धड़ों ACB व SOG को मजबूत करने की कवायद, डॉक्टर विष्णु कांत को एसीबी जयपुर में उपमहानिरीक्षक पद पर लगाया, तो कालूराम रावत को जयपुर में एसीबी में बनाया एसपी, वहीं कैलाश चंद्र बिश्नोई को जोधपुर में एसीबी उपमहानिरीक्षक पद की डीएम जिम्मेदारी, साथ ही राहुल प्रकाश को एसओजी में उपमहानिरीक्षक पद पर लगाया
हवासिंह घुमरिया को अब लॉ एंड ऑर्डर की अहम जिम्मेदारी, जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पद से पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर महानिरीक्षक पद पर हुआ तबादला, जबकि यू एल छानवाल अब जेल पुलिस महानिरीक्षक
भाई का नाम आना पड़ गया भारी !, बीकानेर एसपी के भाई का सामने आया था एक प्रकरण में नाम, इसे लेकर दर्ज हुई थी एसीबी में एफआईआर, पुलिस की हुई थी इस मामले में काफी किरकिरी, अब बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा का हुआ तबादला, भाई से जुड़े प्रकरण को माना जा रहा है तबादले का प्रमुख कारण
एसपी बदले 13 लेकिन रेंज आईजी बदले सिर्फ 1, बड़ी IPS तबादला सूची की यह रोचक बात, एक दर्जन से अधिक जिलों में बदले गए हैं पुलिस अधीक्षक, लेकिन सूची में सिर्फ़ 1 रेंज आईजी का हुआ है तबादला, जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया का हुआ है तबादला, संजय क्षोत्रिय होंगे अब जयपुर रेंज के नए आईजी
बात बीकानेर एसपी प्रीतिचन्द्रा की..
थानाधिकारी पर ACB की FIR से बिगड़ी बात, सुर्खियां बने विवाद ने तबादले की स्क्रिप्ट लिख दी, कुछ माननीय भी थे नाखुश, और इस तरह प्रीति चन्द्रा की हुई विदाई, प्रमोशन में थे ढाई महीने ही लेकिन पहले ही हो गया तबादला, हालांकि लॉ एंड ऑर्डर में अच्छा रहा मैनेजमेंट, वहीं पिछले 1 महीने में प्रशासन और पुलिस के बीच बनी दूरियां भी एक बड़ा कारण, हालांकि प्रीति चन्द्रा की छवि तेजतर्रार ऑफिसर की, लेकिन बीकानेर की पॉलिटिक्स ने रखा उनको कूल ही
लंबे समय बाद मुख्यधारा में लौटे हैदर अली जैदी, जैदी को बनाया जयपुर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर द्वितीय, भरतपुर एसपी रहने के बाद से जैदी को था फील्ड पोस्टिंग का इंतजार, अब जयपुर पुलिस में रहते हुए काम आएगा उनका पुराना अनुभव, जयपुर में ट्रैफिक डीसीपी रहते हुए शानदार काम कर चुके हैं जैदी
IPS राहुल प्रकाश को लगाया गया DIG SOG, हैदर अली जैदी को दी गई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी,इसका आंकलन तो बहुत पहले ही कर चुका था theinternalnews.co , कि जल्द ही IPS हैदर अली जैदी आएंगे जयपुर कमिश्नरेट में, लेकिन डीसीपी जयपुर ट्रैफिक के पद पर शानदार रही है राहुल प्रकाश की कार्यप्रणाली, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर के पद भी राहुल ने किया शानदार काम, अब नई जिम्मेदारी में भी सफल होंगे राहुल प्रकाश, वहीं हैदर अली जैदी का गुलाबी नगरी से है पुराना लगाव, नवाचार करने में माहिर है हैदर अली जैदी, जैदी के कमिश्नरेट में आने से कुछ नयापन आने की जताई जा रही सम्भावना
रिचा तोमर को लगाया DCP जयपुर शहर पश्चिम, दिगंत आनंद को लगाया DCP पश्चिम जोधपुर शहर, अरशद अली को लगाया DCP मुख्यालय जयपुर, आलोक श्रीवास्तव को लगाया पुलिस अधीक्षक, ACB उदयपुर, विनीत कुमार बंसल को लगाया DCP यातायात जोधपुर, श्याम सिंह को लगाया कमांडेंट 14 वीं बटालियन आरएसी पहाड़ी, भरतपुर, मनीष त्रिपाठी को लगाया पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
कैलाश चंद्र बिश्नोई को लगाया DIG, ACB जोधपुर, प्रीति चंद्रा को लगाया SP पुलिस मुख्यालय सिविल राइट्स जयपुर, जगदीश चंद्र शर्मा को लगाया SP, सीआईडी सीबी जयपुर, कालूराम रावत को लगाया पुलिस अधीक्षक, ACB मुख्यालय जयपुर, शिवराज मीणा को लगाया कमांडेंट 12वीं बटालियन RAC, नई दिल्ली, शरद चौधरी को लगाया पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, किरण कंग को लगाया कमांडेंट 8वीं बटालियन RAC, नई दिल्ली, डॉ. अमृता दुहान को लगाया DCP, क्राइम आयुक्तालय जयपुर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
संजय कुमार क्षोत्रिय को लगाया महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को लगाया DIG कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, शरद कविराज को लगाया DIG एससीआरबी जयपुर, डॉ. विष्णु कांत को लगाया DIG, ACB मुख्यालय जयपुर, राजेंद्र सिंह को लगाया DIG, सीआईडी जयपुर, राहुल प्रकाश को लगाया DIG एसओजी जयपुर, हैदर अली जैदी को लगाया ACP-II पुलिस आयुक्तालय, डॉ रवि को लगाया उपमहानिरीक्षक पुलिस कार्मिक जयपुर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
सूची में दिखा डीजीपी के फ़ीडबैक का प्रभाव, डीजीपी के फीडबैक के बाद बदले गए हैं अधिकतर जिलों के एसपी, जो एसपी नहीं कर पा रहे थे अच्छी परफॉर्मेंस, उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाया गया, एसीबी कार्रवाई, जिला पुलिस का सदाचार समेत कई पहलुओं का रखा गया है ध्यान, अब नई टीम के साथ सीएम गहलोत के मैंडेट को पूरा करेंगे डीजीपी एमएल लाठर
Add Comment