NATIONAL NEWS

JNVU ओल्ड कैंपस गैंगरेप के बाद सड़क पर उबाल:दो छात्र गुट हुए आमने-सामने; झड़प के बाद गेट के बाहर धरना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

JNVU ओल्ड कैंपस गैंगरेप के बाद सड़क पर उबाल:दो छात्र गुट हुए आमने-सामने; झड़प के बाद गेट के बाहर धरना

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस परिसर के मुख्य गेट के पास हाथों में बैनर तख्तियां लेकर छात्र जुट गए। - Dainik Bhaskar

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस परिसर के मुख्य गेट के पास हाथों में बैनर तख्तियां लेकर छात्र जुट गए।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में हुए सामूहिक बलात्कार के बाद सड़क पर विरोध और गुस्से का उबाल देखने को मिला। ओल्ड कैंपस परिसर के बाद भी छात्रों के दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनों गुटों में झड़प हुई और इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में धरने पर बैठ गए।

रविवार को नाबालिग युवती के साथ तीन छात्रों ने गैंगरेप किया था। इसके बाद जोधपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। जोधपुर में भी दो अलग-अलग छात्र गुटों के लोग ओल्ड कैंपस के मुख्य द्वार के बाहर एकत्रित हुए।

एक गुट ने मुख्य द्वार बंद कर दिया। लेकिन इसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने भी वहां पहुंच कर विरोध जताया तो दोनों ही गुट आपस में आमने-सामने हो गए। इस बीच दोनों गुट के छात्रों में झड़प भी हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाया।

इसके बाद दोनों ही गुट एक-दूसरे के आमने-सामने धरना देकर बैठ गए। कई बार माहौल गर्म हुआ लेकिन पुलिस ने बीच में सुरक्षा दीवार बनाकर बचाव किया।

एबीवीपी का कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन

इधर इस घटना मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नाम लिए जाने के बाद संगठन के लोग आक्रोशित हैं और सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर जमा हुए। यहां विरोध जताया और इस पूरे प्रकरण में आरोपियों के संगठन से किसी प्रकार का संबंध होने के दावों को खारिज किया।

पावटा चौराहा जाम कर प्रदर्शन

गैंगरेप की इस घटना के विरोध में कई संगठनों ने पावटा चौराहे पर भी प्रदर्शन किया। मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और पीड़ित को जल्द न्याय और सहायता की मांग करने लगे। इसी प्रकार केएन कॉलेज की छात्राओं ने भी कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

जयपुर में भी प्रदर्शन

गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर में राजस्थान यूनिवसिर्टी (RU) के बाहर NSUI ने जमकर प्रदर्शन किया। यूनिवसिर्टी गेट के सामने सोमवार दोपहर रोड पर लेट कर ABVP के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर JLN मार्ग जाम कर दिया। समझाइस के बाद भी NSUI कार्यकत्ताओं के नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। NSUI कार्यकत्ताओं को जबरन पुलिस बस में डालकर मोतीडूंगरी थाने ले गई।

जोधपुर में ABVP कार्यकत्ताओं के नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने को लेकर जयपुर में NSUI कार्यकत्ताओं ने प्रदर्शन किया। दोपहर करीब 11:30 बजे बड़ी संख्या में मौजूद NSUI यूनिवसिर्टी गेट पर इकट्ठा हुए। रोड पर लेटकर JLN मार्ग को जाम कर नारेबाजी की। ABVP के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही दोषियों को फांसी देने की मांग की। NSUI कार्यकत्ताओं से पुलिस के समझाइस करने पर धक्का-मुक्की हुई। करीब आधे घंटे चले उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने NSUI कार्यकत्ताओं को पुलिस बस में डाल ले गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!