Jodhpur: लोंगेवाला युद्ध के हीरो भैरोंसिंह का निधन
जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में शोक की लहर, सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पहुंची पार्थिव देह, BSF के जवान और अधिकारी दे रहे श्रद्धांजलि, एम्स जोधपुर से BSF मुख्यालय लाया गया है पार्थिव देह को, BSF मुख्यालय में पूरे सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि, आज रात BSF मुख्यालय में ही रहेगी भैरोंसिंह की पार्थिव देह, कल विधि विधान से सैन्य सम्मान के साथ की जाएगी अंत्येष्टि
Add Comment