MDS यूनिवर्सिटी मेन एग्जाम फार्म की कल लास्ट डेट:8 से 12 दिसम्बर तक 100 रुपए लेट, 13 से डबल फीस लगेगी
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से मुख्य परीक्षा 2024 के आवेदन पत्र बिना लेट फीस कॉलेज स्टूडेंट्स कल यानि 7 दिसम्बर तक भर सकेंगे। 8 नवम्बर 2023 से आवेदन प्रोसेस शुरू किया गया था।
विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2024 के आवेदन पत्र 8 नवम्बर 2023 से भरे जा रहे हैं। बिना विलम्ब शुल्क के 22 नवम्बर 2023 थी, जिसे बढ़ाकर 30 नवम्बर किया और बाद में इसे बढ़ाकर 7 दिसम्बर कर दिया है। वहीं 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2023 तक 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरे जाएंगे तथा उसके बाद 13 दिसम्बर 2023 तक दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे।
प्रथम वर्ष एवं सेमेस्टर परीक्षाओं को छोड़कर शेष परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरे जाएंगे। प्रथम वर्ष की परीक्षा आवेदन पत्र दीपावली अवकाश के बाद भरे जाना प्रारंभ होंगे। इस वर्ष से प्रथम वर्ष में नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर स्कीम लागू की गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं राजस्थान सरकार के नियमानुसार नई शिक्षा नीति के तहत अभ्यर्थियों के क्रेडिट स्कोर ए.बी.सी. आई.डी. में संधारित किए जाएंगे। इसके तहत प्रत्येक अभ्यर्थी को अपनी ए.बी.सी. आई.डी. जनरेट करवाना अनिवार्य होगा। ए.बी.सी. आई.डी. जनरेट किए जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी उनका पालन करते हुए आई.डी. जनरेट कर आवेदन पत्र भरें।
कैसे बना सकते हैं एकाउंट
जिन विद्यार्थियों के पास डिजीलॉकर एकाउंट है, वे एबीसी आईडी बना सकते हैं। डिजीलॉकर में शिक्षा की कैटेगरी में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स क्लिक करने के बाद अपने विश्वविद्यालय का चुनाव करना होगा। इसके बाद जनरेट एबीसी आईडी पर क्लिक कर अपना आईडी और पासवर्ड डालना होगा। संस्थान abc.gov.in पर क्रेडिट स्कोर अपलोड करेंगे, जिसे लॉग इन कर कभी भी देख सकते हैं।
हेल्पलाइन नम्बर पर करें कॉन्टैक्ट
इस वर्ष स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के आवेदन पत्र जल्दी भरवाए जा रहे हैं ताकि समय पर परीक्षाएं आयोजित करवाकर परीक्षा परिणाम समय पर जारी किये जा सकें। अभ्यर्थियों को यदि आवेदन पत्र भरने में कोई समस्या हो तो विश्वविद्यालय की परीक्षा वेबसाइट mdsuexam.org तथा mdsuexam.net का अवलोकन कर सकते है । इसके अतिरिक्त कार्यालय समय में प्रातः 09.00 से सायं 6.00 के बीच हैल्प लाइन नम्बर 9460713224 एवं 9587616952 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Add Comment