NCERT ने 11वीं-12वीं का सिलेबस बदला:बाबरी मस्जिद, हिंदुत्व और गुजरात दंगों से जुड़े चैप्टर हटाए; PoK के जिक्र में भी संशोधन किया
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT ने 11वीं-2वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस की किताबों से बाबरी मस्जिद, हिंदुत्व की राजनीति, 2002 के गुजरात दंगों, मणिपुर और अल्पसंख्यकों से जुड़े कई संदर्भ हटा दिए हैं।
ये बदलाव NCERT की नई किताबों में कब से देखने को मिलेंगे, यह अभी साफ नहीं है, क्योंकि नया सेशन शुरू हो गया है और ये किताबें अभी बाजार में नहीं आई हैं।
अभी देश के 23 राज्यों में NCERT सिलेबस पर आधारित किताबें पढ़ाई जाती हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक, त्रिपुरा, हरियाणा, मिजोरम और दिल्ली शामिल हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्कूलों में भी यह किताबें पढ़ाई जाती हैं।
11वीं की किताब से गुजरात दंगों का जिक्र हटा
कक्षा 11 की पॉलिटिकल साइंस की किताब में डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स-I के चैप्टर 5 में से गुजरात दंगों का जिक्र हटा दिया गया है।
इसके लिए NCERT ने स्पष्टीकरण दिया है कि चैप्टर में ऐसी घटना का जिक्र था जो 20 साल पुरानी है और इसे न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सुलझा लिया गया है।
गुजरात दंगों में मारे गए मुसलमानों का जिक्र हटा
एक और बड़े बदलाव में, कक्षा 11 की पॉलिटिकल साइंस की किताब ‘पॉलिटिकल थ्योरी’ के पेज 112 पर धर्मनिरपेक्षता के टॉपिक में गोधरा कांड के बाद के दंगों में मारे गए मुसलमानों का संदर्भ हटा दिया गया है।
इस बदलाव पर NCERT का कहना है कि किसी भी दंगे में सभी समुदायों के लोगों को नुकसान होता है। यह सिर्फ एक समुदाय नहीं हो सकता।
अयोध्या विध्वंस का जिक्र भी हटा
कक्षा 12 की पॉलिटिकल साइंस की किताब के चैप्टर 8 ‘भारतीय राजनीति में हालिया विकास’ के पेज 136 पर बदलाव किए गए हैं।
बाबरी मस्जिद विध्वंस का जिक्र हटाया गया
पॉलिटिकल साइंस की किताब के पेज 139 पर
मणिपुर का जिक्र भी हटा
कक्षा 12वीं की किताब के पहले चैप्टर में पेज 18 पर मणिपुर के संदर्भ में
PoK के जिक्र में भी बदलाव हुआ
इसके अलावा चैप्टर 7 में पेज 119 पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद का जिक्र है।
NCERT ने स्पष्ट किया है कि जो बदलाव किया गया है, वह जम्मू-कश्मीर के संबंध में मौजूदा स्थिति से पूरी तरह मेल खाता है।
पिछले साल हटाए गए थे मुगलों से जुड़े चैप्टर
2023 में NCERT ने 12वीं कक्षा के लिए इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिन्दी के सिलेबस में बदलाव किए थे। इतिहास की किताब से मुगल साम्राज्य से जुड़ा चैप्टर हटाया गया था और हिंदी की बुक से कुछ कविताएं और पैराग्राफ हटाने का निर्णय लिया गया था।
अपडेटेड सिलेबस के मुताबिक, थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II से मुगल दरबार (16वीं और 17वीं शताब्दी) और शासकों व उनके इतिहास से संबंधित अध्यायों को हटाया गया है। नागरिक शास्त्र की किताब से ‘यूएस हेजेमनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स’ और ‘द कोल्ड वॉर एरा’ जैसे चैप्टर हटाए गए हैं।
Add Comment