NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड, गर्लफ्रेंड पर टॉर्चर का आरोप:जयपुर में ट्रेन के आगे कूदा, बोला- उसका परिवार परेशान कर रहा है
कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट ने जयपुर में ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक ने सुसाइड से पहले ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर दोस्त को भेजा। मैसेज में वह रोते हुए खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने की बात कह रहा है। स्टूडेंट के घरवालों ने बांदीकुई की एक लड़की और उसके परिवार पर बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।घटना गुरुवार शाम करीब 5.15 बजे की है। पुलिस ने बताया कि जयपुर के राहुल जाटव (25) ने गर्लफ्रेंड से परेशान होकर सुसाइड किया है। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोस्त को भेजे मैसेज में स्टूडेंट ने 20 मिनट बाद माता-पिता को मैसेज भेजने के लिए कहा। इसके बाद देर रात सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के पिता ने खोह नागोरियान थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि आशा विहार लुनियावास खोह नागोरियान निवासी राहुल जाटव के पिता पतिराम निजी कॉलेज में लाइब्रेरियन है। राहुल कोटा में NEET की तैयारी कर रहा था। गुरुवार शाम करीब 5:15 बजे राहुल खातीपुरा रेलवे स्टेशन पहुंचा। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को आते देखकर उसके छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक के सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने मौका-मुआयना कर सबूत जुटाए।
गर्लफ्रेंड पर लगाए आरोप
रिकॉर्डिंग में राहुल ने कहा कि- प्रिया और उसके परिवारवाले मुझे काफी टॉर्चर कर रहे है। प्रिया की ओर से सुसाइड कर केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। मैं ऐसा वैसा कुछ करना नहीं चाहता था, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। मैं इन लोगों के टॉर्चर से परेशान हूं। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी रिकॉर्डिंग 15-20 मिनट बाद मेरे मम्मी-पापा को भेज देना। मम्मी-पापा के अलावा किसी को मत भेजना।
सुने ऑडियो 👇
https://youtube.com/shorts/sl32StwPY3k?feature=share
धमकाकर मांग रहे थे 5 लाख
मृतक के पिता पतिराम ने बांदीकुई निवासी प्रिया जागिड़, उसकी पिता दिनेश, मम्मी पुष्पा, भाई जीतराम, ताऊ बाबूलाल और बुआ गीता के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पिछले करीब एक साल से कोटा में रहकर राहुल NEET की तैयारी कर रहा था। कुछ समय से राहुल और प्रिया मोबाइल पर बातचीत करते थे।
युवक के कमरे पर दो दिन रही थी युवती
मृतक के पिता पतिराम ने बताया 11 मई को प्रिया घरवालों को बिना बनाए राहुल के कमरे पर कोटा आ गई थी। राहुल के समझाने पर 2 दिन बाद वापस अपने घर चली गई। 18 मई को राहुल ने उन्हें कॉल कर कहा पापा मैं प्रिया के घर हूं, ये लोग आपको बुला रहे है। पत्नी और दामाद रविंन्द्र के साथ वहां पहुंचा। राहुल बहुत बुरी तरह डरा हुआ था। पूछने पर बताया कि प्रिया और उसके परिवारवालों ने उसे काफी टॉर्चर किया। उसके खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दे रहे है।
प्रिया के घरवालों से बातचीत कर राहुल से लिखित में माफी मंगवाई। जिसके बाद राहुल को घर लेकर आ गए। 19 मई को प्रिया और उसके परिजनों ने कॉल कर राहुल को धमकाया। पांच लाख रुपए दो वरना केस दर्ज कराएंगे। तुझे जेल भिजवाकर छोड़ेंगे। राहुल को कॉल करने के साथ ही उन्हें भी कॉल कर 5 लाख के इंतजाम कर राहुल को लेकर बांदीकुई आने की कहा था। इसके बाद राहुल ने सुसाइड कर लिया।
Add Comment