NATIONAL NEWS

NIA की टीम ने कोटा में दो जगह मारी रेड:PFI की फंडिंग से जुड़ा है मामला, आरोपी के बेटे को पकड़कर ले गई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*NIA की टीम ने कोटा में दो जगह मारी रेड:PFI की फंडिंग से जुड़ा है मामला, आरोपी के बेटे को पकड़कर ले गई*
कोटा में NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम ने गुरुवार को सुभाष नगर और विज्ञान नगर पर छापेमारी की। टीम ने सुबह करीब 3 बजे रेड मारी। सुभाष नगर में मुबारक नाम के व्यक्ति के मकान में टीम पहुंची। दोपहर 2 बजे तक जांच की गई। यहां से मुबारक के बेटे नौशाद को साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मुबारक कैथून इलाके में रहता है। एक टीम वहां भी भेजकर सर्च की गई।
सूत्रों ने बताया- मुबारक वर्तमान में एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) से जुड़ा हुआ है। उसके पीएफआई (पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया) से भी लिंक होने की बातें सामने आई हैं। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया- मकान से खुदाई जैसी आवाज भी आ रही थी। मकान के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। किसी को भी गली के अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा था। मुबारक का बेटा कोटा के सैलून का काम करता है।सूत्रों की माने तो पूरे मामले में पीएफआई की फंडिंग से जुड़े तार सामने आए हैं। इसी मामले में टीम नौशाद को भी अपने साथ लेकर गई है। सूत्रों की माने तो एनआईए को जांच में अहम सबूत मिले हैं। एनआईए की टीम जांच खत्म होने के बाद मकान से एक काले रंग का बैग लेकर भी निकली है। इसी तरह विज्ञान नगर इलाके में भी पीएफआई के जिलाध्यक्ष रहे एक व्यक्ति के घर पर टीम ने छापा मारकर जांच की।
*डेढ़ साल से कैथून रह रहा मुबारक*
सुभाष नगर के लोगों ने बताया- मुबारक पहले मुंबई योजना स्थित मकान में ही रहता था। वह पिछले करीब डेढ़ साल से पत्नी के साथ कैथून में रह रहा था। मुबारक का एक और बेटा है। जो उन्हीं के साथ कैथून रहता है।

*छापों के विरोध में निकाली थी रैली*
वहीं विज्ञान नगर स्थित अमन कॉलोनी में एनआईए की टीम ने पीएफआई के जिलाध्यक्ष रहे साजिद के घर पर कार्रवाई की। सूत्रों की मानें तो यहां से एनआईए की टीम को कई सामग्री मिली है जो भी पीएफआई एक्टिविटी से जुड़ी थी। साजिद अमन अमन कॉलोनी में किराए से रहता है। सितंबर महीने में एनआईए की टीम ने इसी अमन कॉलोनी में छापे की कार्रवाई की थी।देश में कई जगह एनआईए की टीम ने छापे मारे थे जिसके विरोध में कोटा में एक रैली का आयोजन भी किया गया था जोकि साजिद के ही नेतृत्व में निकाली गई थी। बताया जा रहा है कि साजिद इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। छापेमारी के दौरान वह घर पर मौजूद नहीं था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!