DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

NSA अजीत डोभाल के घर में बॉडी पर चिप लगा के घुसने की कोशिश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) के आवास में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की है. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे रोककर हिरासत में ले लिया. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्र ने दी. दिल्ली पुलिस ने बताया, प्राथमिक जांच के मुताबिक वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा है और किराए की कार चला रहा था. आरोपी शख्स इसी कार में बैठकर आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसकी जांच दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल करेगा.सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में शख्स ने दावा किया कि किसी ने उसके शरीर में चिप लगा दी है और उसे कंट्रोल किया जा रहा है. लेकिन पुलिस ने कहा कि ऐसा नहीं है. शुरुआती जांच में लग रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने पर शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह कर्नाटक के बेंगलुरू का रहने वाला है. उससे पुलिस की एंटी टेरर यूनिट और स्पेशल सेल पूछताछ कर रही हैं. उसे हिरासत में लेकर लोधी कॉलोनी के स्पेशल सेल के दफ्तर में लाया गया और यहीं पूछताछ हो रही है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!