GENERAL NEWS

मदर्स फाउंडेशन ने बांटे 4000 कपड़े के थैले,अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर दो संस्थाओं ने शहर में 5500 कपड़े के थैले पार्कों, बाजारों और स्कूलों में निशुल्क बांटे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर दो संस्थाओं ने शहर में 5500 कपड़े के थैले पार्कों, बाजारों और स्कूलों में निशुल्क बांटे

बीकानेर

  • मदर्स फाउंडेशन ने बांटे 4000 कपड़े के थैले

सिटी रिपोर्टर| बीकानेर

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे पर बुधवार को कई संस्थाओं ने प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल को रोकने के लिए बाजारों में लोगों को कपड़े और जूट के थैले निशुल्क वितरित किए। इन संस्थाओं से जुड़े लोगों ने दिनभर में सैकड़ों लोगों की काउंसिलिंग कर प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। स्कूलों में भी बच्चों को प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प दिलवाया गया।

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे पर पर मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन और आरएलजी संस्थान ने बाजारों, पार्कों और कच्ची बस्तियों के साथ-साथ स​ब्जी के ठेलों पर लोगों ने कपड़े और जूट के 5500 थैले वित​िरत किए। वहीं सब्जी के ठेले वालों को प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर 1500 कागज के लिफाफे वितरित किए।

आरएलजी संस्थान ने पार्कों और स्कूली बच्चों में वितरित किए कपड़े के थैले आरएलजी संस्थान से जुड़े लोगों ने पवनपुरी, झुग्गी-झोपड़ियों और चैरिटेबल ब्लू मून स्कूल के बच्चों के साथ नो प्लास्टिक बैग डे पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। संस्थान की ओर से करीब 800 कपड़े के थैले वितरित किए गए।

संस्थान की नीति शर्मा, सरोज मोदी, स्नेहा, शर्मा कीर्ति, मोहित शर्मा, शिखा चौधरी, ज्योति वर्मा, ज्योति खत्री, अनिल सोनी, कविता मोदी, लविश जैन, रमेश कुमार, कैलाश सांखला, लीलावती बिनावरा, सरोज देवी बिनावरा, मीनाक्षी खत्री, विक्रम सिंह राठौड़श् मुकेश वाल्मीकि आदि भी कपड़े के थैले वितरित करने में लगी। अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने पवनपुरी साउथ में घर घर जा कर कपडे़ के थैले वितरित किए।

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे पर मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन के द्वारा जेएनवीसी कॉलोनी, पवनपुरी, शिवबाड़ी, जयपुर रोड व उदासर आर्मी गेट आदि जगहों 4000 कपड़े के थैलों और 1500 लिफाफों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन की टीम के द्वारा लोगों को संकल्प दिलवाया गया कि आइए एक स्वच्छ, हरित भारत के लिए एकल-उपयोग प्लास्टिक को अस्वीकार करें और इसके बजाय पर्यावरण-अनुकूल निर्णय लें। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर सुमन चौधरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे का उद्देश्य व पर्यावरण पर प्लास्टिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की गई और लोगों को प्लास्टिक की खपत को कम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कपड़े के थैले बांटने वालों में नीलम बेनीवाल, चंद्रकला चौधरी, सुमन चौधरी, डॉ. सुनीता मंडा, सपना बेरवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति चौधरी, प्रकाश चौधरी आदि शामिल रहे। बीएसएफ स्कूल के बच्चों ने प्लास्टिक के कचरे को साफ किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ में इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाया गया। बच्चों ने “नो प्लास्टिक” के संदेश के माध्यम से प्लास्टिक बैग की उपयोगिता को कम करने और इसके सुरक्षित विकल्पों के बारे में लोगों को बताने का प्रयास किया।

इको क्लब प्रभारी हुकम चंद चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस गतिविधि के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण के पर्यावरणीय प्रभावों पर प्रकाश डाला और छात्रों को प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इको क्लब ने प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसे सही तरीके से निपटाने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!