PM मोदी की सुरक्षा में चूक:वाराणसी में काफिले के आगे कूदा युवक; गाड़ी से 10 फीट दूर था, पुलिस ने दौड़कर पकड़ा
प्रधानमंत्री के काफिले के सामने कूदने वाले युवक को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। वाकया, वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है। प्रधानमंत्री यहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक युवा उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। SPG उससे पूछताछ कर रही है।
युवक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वह गाजीपुर जिले का रहने वाला है। सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युवक के पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड बरामद हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक की 2 तस्वीरें देखिए…
युवक (लाल घेरे में) को पकड़कर ले जाती पुलिस। उसने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया है।
पुलिस ने युवक को SPG के हवाले कर दिया है। SPG उससे पूछताछ कर रही है।
काशी में 6 घंटे रहे प्रधानमंत्री, 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
इससे पहले अपने 6 घंटे के काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और BCCI के सचिव जय शाह भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की। यह यूपी का पहला स्टेडियम होगा, जिसका निर्माण BCCI कराएगा। इस स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। BCCI 330 करोड़ रुपए खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।
वाराणसी में भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करते हुए सचिन तेंदुलकर।
PM मोदी ने हर-हर महादेव से की भाषण की शुरुआत
पीएम मोदी एयरपोर्ट से गंजारी स्थित जनसभा स्थल हेलिकॉप्टर से पहुंचे। फिर इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। PM मोदी ने हर-हर महादेव से स्पीच की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।
मोदी ने कहा, ”ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिवजी को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे।”
- अब पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
अपने काशी दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो भी किया।
1- सभी राजनीतिक पार्टियां महिलाओं से कांप रही हैं
महिलाओं से बात करते हुए पीएम ने कहा, “आप नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ही लीजिए। तीन दशकों से यह कानून लटका था। यह आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसके समर्थन में आना पड़ा, जो पहले विरोध करते नहीं थकते थे। आप माता-बहनें जागरूक और एकजुट बनी हैं। यही वजह है कि हिंदुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां अब आपसे डर रही हैं, कांप रही हैं।’’
पीएम मोदी ने कहा, ”हमारा देश शुरू से पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है। खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिमा दिखाने का मौका मिला है।
हमने मुद्रा योजना शुरू की। इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिला। जितने भी छोटे-बड़े उद्योग जो बंद होने थे, उन्हें फिर से गति मिली है। महिलाएं आज देश की तरक्की में भागीदारी निभा रही हैं। वे अपने हुनर से अपने इलाके में पहचान बना रही हैं।”
2- नारी शक्ति अधिनियम ने दुर्गा पूजा के उत्सव को कई गुना बढ़ाया
पीएम मोदी ने कहा, “हमारी काशी माता अन्नपूर्णा, माता कुष्मांडा, माता श्रंगार गौरी और मां गंगा की पावन नगरी है। यहां के कण-कण में मातृ शक्ति की महिमा जुड़ी हुई है। विध्यवासिनी देवी भी वाराणसी से बहुत दूर नहीं हैं। काशी नगरी देवी अहिल्याबाई होल्कर के पुण्य कार्यों और प्रबंधन कौशल की भी साक्षी रही है। मैं काशी में आप सबसे आशीर्वाद लेने आया हूं। ये मेरा सौभाग्य है। कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव भी शुरू होने वाला है। वाराणसी में जगह-जगह पांडाल लगने वाले हैं। नारी शक्ति अधिनियम ने दुर्गा पूजा के उत्सव को कई गुना बढ़ा दिया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अटल आवासीय विद्यालय के बारे में जानकारी देते सीएम योगी आदित्यनाथ।
3- एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर, दूसरा काशी में
मोदी ने कहा, ”आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा यहां काशी में है।
आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी, तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।”
ये तस्वीर रुद्राक्ष सेंटर की है। यहां पीएम मोदी ने काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में लोगों को संबोधित किया।
4- ज्यादातर राज्य वोट की राजनीति के लिए पैसे खपा रहे
पीएम मोदी ने रुद्राक्ष सेंटर के काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ज्यादातर राज्य वोट लेने की राजनीति के लिए पैसे को खपा रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन पैसों का उपयोग विद्यालय बनवाने में लगवा रहे हैं। यह पढ़ने वाले बच्चे ऐसे तैयार होंगे कि उनके परिवार को मजदूरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
उन्होंने कहा, “काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव से पता चला कि मेरी काशी और आसपास के जिले में कितनी प्रतिभा है। आने वाले दिनों में काशी सांस्कृतिक महोत्सव एक ऊंचाई पर पहुंचेगा। काशी और संस्कृति को अलग कर ही नहीं सकते। सात वार और नौ त्योहार वाले इस काशी में कोई भी कार्यक्रम गीत संगीत के बिना पूरा हो ही नहीं सकता। काशी की गली-गली में संगीत है। कई घराने हैं। संगीत की समृद्ध विरासत है।”
5- शहडोल के नौजवानों की बातों से बहुत प्रभावित हुआ
मोदी ने कहा, ”कुछ महीने पहले मैं शहडोल गया था। यहां कुछ नौजवानों से मिलने का मौका मिला। उनकी बातों से बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मिनी ब्राजील है। हमारे यहां घर-घर में फुटबॉल खिलाड़ी हैं। एक ने बताया कि हमारे घर में तीन पीढ़ी से फुटबॉल खेली जा रही है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र और सीएम योगी ने बच्चों से बात की। उसके बाद उनके साथ फोटो भी खिंचाई।
16 अटल आवासीय विद्यालयों का किया लोकार्पण पीएम मोदी ने रुद्राक्ष सेंटर में 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इसे 1,115 करोड़ रुपए की लागत से 16 मंडलों में बनाया गया है। इनमें वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, लखनऊ, अयोध्या, बुलंदशहर (मेरठ), गोंडा, गोरखपुर, ललितपुर (झांसी), प्रयागराज, सोनभद्र (मीरजापुर), मुजफ्फरनगर (सहारनपुर), बांदा, अलीगढ़, आगरा, कानपुर शामिल हैं।
पीएम मोदी ने अटल आवासीय विद्यालयों के बारे में सीएम योगी से जानकारी ली। उसके बाद अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों से भी मिले। उन्होंने बच्चों से बात भी की।
वाराणसी के करसड़ा में इसी अटल आवासीय स्कूल का PM मोदी ने लोकार्पण किया है।
ये तस्वीर स्टूडेंट अंशिका की है। उससे पीएम ने पूछा कि आपको कौन सा गेम पसंद हैं।
40 छात्र और 40 छात्राओं को एडमिशन
वाराणसी अटल आवासीय स्कूल में एडमिशन लेने वालों में 40 छात्र और 40 छात्राएं हैं। छात्र -छात्राओं के रहने के लिए अलग-अलग हॉस्टल बने हुए हैं। स्कूल में सिलेबस CBSE बोर्ड पर आधारित है। इसमें स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए हैं। CCTV, सोलर पैनल, RO का स्वच्छ पेयजल, स्पोर्ट्स एक्टिविटिज, यूनिफार्म, स्टडी बुक्स और नोट बुक हैं। खाना भी फ्री है।
छात्रों, छात्राओं, टीचर्स के आवास अलग है। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के बच्चों के परीक्षा के आधार पर यहां पर एडमिशन हुए हैं। अटल आवासीय स्कूल में छात्रों, छात्राओं, टीचर्स और बाकी के स्टाफ के रहने के लिए अलग-अलग हॉस्टल और आवास बनाए गए हैं।
वाराणसी में एयरपोर्ट पर महिलाओं ने PM मोदी का स्वागत किया।
खुली जीप में लोगों के बीच पहुंचे PM मोदी
इससे पहले सुबह खुली जीप में PM मोदी के साथ सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन किया। जनसभा वाली जगह को 24 ब्लॉक में बांटा गया था। सभी ब्लॉकों के बीच से एक गलियारा बनाया गया था। यहीं से पीएम मोदी और सीएम योगी खुली जीप में कार्यकर्ताओं तक पहुंचे। पीएम ने गंजारी में जनसभा से मिशन-2024 का शंखनाद किया।
स्टेडियम के शिलान्यास में शामिल होने आए सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह बाबा विश्वनाथ के दरबार भी गए। उन्होंने बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और सचिन के ज्योतिषाचार्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय और मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व क्रिकेटरों को मंदिर कॉरिडोर भी घुमाया।
अब देखिए काशी विश्वनाथ धाम में खिलाड़ियों के दर्शन के तस्वीरें…
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करते सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, रोजर बिन्नी और जय शाह।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के बाद सचिन तेंदुलकर ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
पूर्व क्रिकेटरों को मंदिर कॉरिडोर घुमाते मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय और मंदिर प्रशासन के अधिकारी।
30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वाराणसी रिंग रोड के किनारे गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनाया जाएगा। इसमें 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण ICC मानकों के अनुसार किया जाएगा।
स्टेडियम 30 महीने में बनकर पूरा होगा। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है।
- 5 तस्वीरों में देखिए स्टेडियम बनने के बाद कैसा दिखेगा
Add Comment