Rajasthan Election 2023 : बीजेपी की सियासत में बालकनाथ ने बढ़ाई टेंशन, वसुंधरा, गजेंद्र और दिया की राह में रोड़ा बन सकते हैं राजस्थान के यह ‘योगी’

जयपुर : राजस्थान में एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी की सियासत में सरगर्मियां तेज हो गई है। बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी की तरफ से लोगों ने बाबा बालक नाथ को सबसे पसंदीदा चेहरा बताया है। इस आंकड़े में वसुंधरा राजे उनसे एक 1% पीछे रह गई। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि अगर भाजपा बहुमत हासिल करती है तो, क्या इस बार राजस्थान से बाबा बालक नाथ मुख्यमंत्री होंगे? इसके चलते बाबा बालक नाथ ने बीजेपी में मुख्यमंत्री के दावेदार वसुंधरा, गजेन्द्र सिंह, दिया कुमारी और अर्जुन राम के लिए टेंशन खड़ी कर दी है।
नतीजों से पहले सुर्खियों में है बाबा बालकनाथ

राजस्थान की सियासत में बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री चेहरे का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्हें राजस्थान के योगी के रूप में पहचाना जा रहा है। इसको लेकर आम लोगों में भी यही राय है कि शायद बीजेपी इस बार यूपी की स्टाइल में बालकनाथ को मुख्यमंत्री बना सकती है। तिजारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ का नामांकन दाखिल करने के लिए खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आए थे। तब यह चर्चा और तेज हो गई थी।
मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर ये हैं प्रबल दावेदार

वैसे तो बीजेपी ने राजस्थान में बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ा है। पीएम मोदी ने कई बार कहा कि भाजपा के बहुमत हासिल करने के बाद तय किया जाएगा की मुख्यमंत्री कौन होगा। अभी आपको केवल कमल के निशान को वोट देना है। फिर भी बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर कुछ चेहरे काफी सुर्खियों में हैं। इनमें वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, दिया कुमारी और अर्जुन राम मेघवाल है। लेकिन वर्तमान एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बाबा बालक नाथ इन सब पर भारी पड़ रहे हैं।
एग्जिट पोल में बालक नाथ सबसे आगे

बीते गुरुवार को ‘आज तक एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल में विधानसभा सीटों के आंकड़े दिए गए। इस दौरान एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री के तौर पर राजस्थान की जनता किसे पसंद करती है। इसका भी आंकड़ा बताया गया। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद राजस्थान के लोगों ने सर्वाधिक बाबा बालक नाथ को अपना पसंदीदा मुख्यमंत्री बताया है। इस दौरान गहलोत को 32% लोगों ने तो, बालक नाथ को 10% लोगों ने अपनी पसंद बताई। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उनसे एक प्रतिशत पिछड़ गईं, यानी उन्हें 9% लोगों ने ही अपनी पसंद बताया। बाबा बालक नाथ ने इस मामले में सचिन पायलट को भी पछाड़ दिया है।
शीर्ष नेतृत्व के आदेशों की होगी पालना
बीते कई महीनो से बीजेपी में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर काफी सस्पेंस बरकरार है। इस बार बीजेपी ने विधानसभा का चुनाव बिना मुख्यमंत्री के चेहरे पर लड़ा है। इसको लेकर बाबा बालक नाथ का नाम काफी सुर्खियों में है। CM की दावेदारी को लेकर मीडिया में बालक नाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इसमें उन्होंने कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश का पालन करते हैं। इसके अलावा हमें कुछ नहीं आता है। एक न्यूज चैनल ने महंत बालक नाथ से सवाल किया कि क्या आप खुद को CM का दावेदार मानते हैं? इसके जवाब में उन्होंने यही प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी एक है। हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आज्ञा का पालन करते हैं। हम अपने गुरु के आशीर्वाद से सेवा कर रहे हैं। हमारे संप्रदाय में गुरु के वचनों को सत्य वचन कहा जाता है।
Add Comment