Rajasthan election Voting: कहीं फर्जी वोटिंग की शिकायतें, कहीं हंगामा- पथराव, पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023 की ग्राउंड रिपोर्ट
Rajasthan vidhan Sabha Chunav: राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान कुछ स्थानों से फर्जी वोटिंग की शिकायतें आई। वहीं इस दौरा प्रदेश के धौलपुर, सीकर, लक्ष्मणगढ़, कोटपूतली और शिवगंज जैसे इलाकों में भी हंगामे और विवाद हुए। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया और स्थिति को नियंत्रित कि या।
जयपुर : राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान कई इलाकों में फर्जी वोटिंग की शिकायतें आई। कुछ स्थानों पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के कारण भी काफी हंगामा हुआ। धौलपुर में बूथ कैप्चरिंग के प्रयास की शिकायतें भी मिली। कुछ बूथों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया। हालांकि प्रदेश में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। हंगामे, पथराव और विवाद के कुछ प्रकरण सामने आए जिनका विवरण यहाँ पढें
1. सीकर जिले के फतेहपुर में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक आमने सामने हो गए। हंगामा करते हुए लोगों ने पथराव किया। पुलिसकर्मियों ने भी पथराव करते हुए भीड़ को खदेड़ा। सूचना मिलने पर एसपी अनिल परिश देशमुख और पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। हल्का बलप्रयोग करके पुलिस ने हालात पर काबू पाया। डीएसपी रामप्रसाद के मुताबिक आधा दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया।
2. लक्ष्मणगढ में एक पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी ने टोका तो बीजेपी प्रत्याशी पुलिस से भिड़ गए। प्रत्याशी सुभाष महरिया ने पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां दी। हालांकि पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्होंने किसी को वोटिंग करने से नहीं रोका बल्कि बेवजह खड़े लोगों को दूर जाने के लिए कहा था। महेरिया का पुलिसकर्मियों से उलझते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
3. धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर कैप्चरिंग की शिकायत आई। दो पक्षों के लोग आमने सामने हुए और जमकर पत्थरबाजी हुई। फायरिंग की सूचना आए लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पथराव के दौरान एक बालिका के सिर पर गंभीर चोट लगी। बूथ कैप्चरिंग के प्रयास की सूचना पर जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एसपी मनोज कुमार भारी पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचा। पुलिस जाब्ते ने भीड़ को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में किया।
4. जयपुर के पास कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी के समर्थकों और पुलिस में झड़प हो गई। गठवाड़ी के पास एक मतदान केन्द्र के बाहर नोकझोंक के बाद पर्ची बना रह युवक को पुलिसकर्मी उठाकर ले गए तो दर्जनों समर्थकों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ का गेट बंद करके मतदान रोक दिया। करीब 45 मिनट तक मतदान बंद रहा। बाद में पुलिस ने युवक को छोड़ा तब जाकर मामला शांत हुा।
5. सिरोही जिले के शिवगंज में फर्जी मतदान की शिकायत के बाद भारी हंगामा हुआ। बूथ संख्या 65 और 66 पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। इस दौरान मतदान केन्द्र के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
6. भरतपुर जिले के कामां में भी फर्जी वोटिंग की शिकायत सामने आई। इस पर वहां पथराव हो गया। पथराव में एक पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट लगी।
7. जयपुर शहर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंवार गांव में फर्जी वोटिंग की शिकायत के बाद भारी हंगामा हुआ। बीजेपी प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी मौके पर पहुंच गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए तो राज्यवर्धन सिंह धरने पर बैठ गए। इस दौरान कुछ देर के लिए पोलिंग रुक गई। बाद में एसीपी अनिल शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश की और मतदान शुरू करवाया।
Add Comment