Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश के बीच गिरा तापमान, नवंबर के आखिरी हफ्ते यहां जारी रहेगा बरसात का दौर
राजस्थान में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव के कारण बारिश, ओले और तेज हवाओं का दौर जारी है। आज भी वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी की सप्लाई जारी है। इसके कारण जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हल्के से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
जयपुर : राजस्थान मौसम (Rajasthan Weather) में हुए पिछले तीन दिन से बदलाव के कारण प्रदेश में बारिश,ओले और तेज हवाओं का दौर जारी है। 26-27 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हुआ था। जिसका असर आज 29 नवंबर बुधवार तक जारी है। मौसम में हुए बदलाव के चलते प्रदेश में तापमान गिरा और ठंड बढ़ गई। पिछले 24 घंटो में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर में 29 मिमी दर्ज की गई।
आज भी राज्य के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके चलते वायुमंडल के निचले स्तरों मे पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी की सप्लाई जारी है। इस तंत्र के असर से आज जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हल्के से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
नवंबर महीने के आखरी दो दिन यहां होगी बारिश
राजस्थान में काले बादलों के साए के बीच बारिश का दौर जारी है। नवंबर महीने के आखिर दो दिन बचे हैं, जिसमें कुछ स्थानों पर बारिश होती हुई नजर आएगी। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ तापमान में भी लगभग 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं राजस्थान के चुरू, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने के बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
घने कोहरे के बीच खत्म होगा नवंबर का महिना
राजस्थान में नवंबर महीने के अंत में बदले मौसम से प्रदेश में तापमान गिरा। इसी के साथ बारिश,ओले और काले बादलों का साया भी देखने को मिला। अब बुधवार से आगामी दो-तीन दिन राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान औसत से 4-8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने की संभावना है।
Add Comment