NATIONAL NEWS

RAS (प्री)-2023 एग्जाम 1 अक्टूबर को प्रस्तावित:6 लाख 97 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स ने किया आवेदन, 905 पदों पर भर्ती

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

RAS (प्री)-2023 एग्जाम 1 अक्टूबर को प्रस्तावित:6 लाख 97 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स ने किया आवेदन, 905 पदों पर भर्ती

RPSC - Dainik Bhaskar

RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) -2023 का प्रारम्भिक एग्जाम 1 अक्टूबर को प्रस्तावित है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि एग्जाम कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग द्वारा इस परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था।

राज्य सेवा के पद 424

  • राजस्थान प्रशासनिक सेवा 67 पद
  • राजस्थान राज्य पुलिस सेवा 60 पद
  • राजस्थान लेखा सेवा 130 पद
  • राजस्थान सहकारी सेवा 46 पद
  • राजस्थान नियोजन सेवा 3 पद
  • राजस्थान कारागार सेवा 8 पद
  • राजस्थान उद्योग सेवा 11 पद
  • राजस्थान राज्य बीमा सेवा14 पद
  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 1 पद
  • राजस्थान परिवहन सेवा 10 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा 55 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण सेवा 13 पद
  • राजस्थान आबकारी सेवा 3 पद
  • राजस्थान अल्प संख्यक मामलात सेवा 3 पद

अधीनस्थ सेवा के 481 पद

  • राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा 1 पद
  • राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा 196 पद
  • राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP) 7 पद
  • राजस्थान तहसीलदार सेवा 102 पद
  • राजस्थान तहसीलदार सेवा (TSP) 12 पद
  • राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा 3 पद
  • राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 11 पद
  • राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा 33 पद
  • राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (TSP) 4 पद
  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा 48 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा 9 पद
  • राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (TSP) 2 पद
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा 10 पद
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP) 1 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 13 पद
  • राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP) 1 पद
  • राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा 6 पद
  • राजस्थान कनिष्ठ विपणन अधिकारी 22 पद

किसी भी समस्या के समाधान के लिए यहां करें कॉन्टेक्ट

परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। वहीं, किसी भी जानकारी के लिए छात्र 0145-2635212 और 2835200 पर संपर्क कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!