बीकानेर: पेपर लीक के बाद दोबारा हो रही रीट परीक्षा में नकल ना हो इसके लिए पैनी नजर रखी जा रही है. इसी के मद्देनजर बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीकानेर पुलिस ने नकल कराने की फिराक में शामिल 3 लोगों को धर दबोचा. दो की गिरफ्तारी बीकानेर से हुई है तो 1 को जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया है.
एसपी योगेश यादव के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आईपीएस अमित कुमार डीएसपी प्रभारी महेंद्र शर्मा और हेड कांस्टेबल दीपक यादव की भूमिका रही. IPS अमित कुमार पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं उनका कहना है कि इनके पास से नकल से जुड़ी सामग्री कई डिवाइस, स्पाई कैमरा बरामद1 हुए है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है देर रात इनको राउंडअप किया गया था. कुछ और लोग भी नामजद हो सकते है.
Add Comment