SAPTA SHAKTI COMMAND CELEBRATES 76th INDIAN ARMY DAY
Jaipur, Monday 15 Jan 2024
South Western Command celebrated 76th Indian Army Day on 15 Jan 2024. On this occasionLt Gen Dhiraj Seth Army Commander, Sapta Shakti Command paid homage to the Bravehearts and laid wreath at the Prerna Sthal, Jaipur.
The Army Commander extended his best wishes to All Ranks, Veterans and the families. He complimented All Ranks for their commitment and hard work and exhorted them to stay alive to the expectations of a 21st Century professional Army. He assured the Veterans and Veer Naris of continued support from the organisation.
General (later Field Marshal) KM Carriappa became the first Indian Commander-in- Chief of the Indian Army post independence when he relieved General Sir FRR Bucher, the last British Commander-in-Chief on 15 January1949.
To commemorate this historic and significant event, 15 January is celebrated as lndian Army Day
सप्त शक्ति कमांड ने मनाया 76वां भारतीय सेना दिवस
Jaipur, Monday 15 Jan 2024
सप्त शक्ति कमांड में 15 जनवरी 2024 को 76वां भारतीय सेना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर
सप्त शक्ति कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने प्रेरणा स्थल, जयपुर पर वीर योद्धाओं को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जनरल ऑफिसर ने सभी पदों को, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी पदों को उनकी सेवा एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए बधाई दी और उन्हें 21वीं सदी की सशक्त सेना बन कर खरा उतरने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सेना की ओर से निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।
जनरल के एम करियप्पा (बाद में फील्ड मार्शल) आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर- इन-चीफ बने, जब उन्होंने 15 जनवरी 1949 को अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से भारतीय सेना का पदभार संभाला। इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटना की याद में 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Add Comment