*VVIP दौरे से पहले कर रहे थे सुरक्षा जांच, पैर फिसला और आईबी अधिकारी की हुई मौत*
हैदराबाद में इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी की निरीक्षण के दौरान मौत हो गई. वो वीवीआईपी दौरे से पहले सुरक्षा की जांच कर रहे थे.
हैदराबाद में बुधवार को इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी की निरीक्षण के दौरान मौत हो गई. आईबी के सहायक निदेशक कुमार अमरीश (51) साइबराबाद कमिश्नर जोन में ऑडिटोरियम की सुरक्षा जांच कर रहे थे.
*पैर फिसलने से हुआ हादसा*
यह घटना माधापुर थाना क्षेत्र के शिप्ला कला वेदिका की है. यहां आईबी अधिकारी कुमार अमरीश वीवीआईपी के दौरे के लिए सभागार में सुरक्षा जांच कर रहे थे और गलती से फिसल गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई. उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
*घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने*
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि आईबी अधिकारी, अन्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ऑडिटोरियम की जांच कर रहे हैं. इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वो नीचे गिर गए. उन्हें गिरता हुआ देख पुलिसकर्मी उन्हें देखने के लिए भागे, लेकिन तब तक शायद देर हो गई थी और उन्हें जब अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Add Comment