बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया मुख्यमंत्री को ईमेल द्वारा ज्ञापन भेजकर अलवर गैंग रैप दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा और तुरंत कार्यवाही की मांग की ओर कहा कि हाल ही में अलवर जिले में फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है। जिसमें मूकबधिर नाबालिक बच्ची के साथ वहसीपन की सारी हदें पार कर दी है। प्रदेश में लगातार महिलाओं पर अपराध बहुत तेज गति से बढ़ रहे हैं। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मांग की है कि प्रदेश में महिला सुरक्षा हेतु न्यायिक और प्रशासनिक स्तर पर विशेष कदम उठाए जाए । इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। ऐसे में कठोर कदम उठाकर दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए और इस मामले में कार्यवाही ऑफिसर स्कीम के अंतर्गत की जाए।
Add Comment