NATIONAL NEWS

अब सीबीसी जांच से कर सकते है एनिमिया का निदान : डॉ. सुधिर मेहता हेमेटोलॉजी सेमिनार का हुआ सफल आयोजन : कुल 12 वक्ताओं ने दिया उद्बोधन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिनांक 19 फरवरी, 2023, बीकानेर। अब कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी) की जांच से खून की कमी एवं उसके विभिन्न कारणों का पता लगाया जा सकता है, महज सीबीसी जांच के माध्यम से डॉक्टर्स पीएचसी स्तर पर भी गुणवत्तापूर्वक क्लिनिकल एग्जामिन कर पाएगें, इससे मरीजों का भार मेडिकल कॉलेज स्तर पर काफी कम होगा, यह कहना है एसएमएस अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुधिर मेहता का।
डॉ. मेहता ने होटल पार्क पैरेडाइज में हेमेटोलॉजी विषय पर आयोजित हूए राज्य स्तरीय सेमिनार के दौरान फिजिशियन्स, पीडियेट्रिशियन्स, पैथोलॉजिस्ट प्रशिक्षु डॉक्टर्स को दिये गये अपने उद्बोधन में बताया कि सीबीसी रिपोर्ट के साथ आने वाले ग्राफ्स का अध्ययन करके आज खून से संबंधित बीमारीयों के निदान एवं उसके कारणों का पता लगाया जा सकता है।
कार्यक्रम का उद्गाटन डॉ. गुंजन सोनी, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक एसपी मेडिकल कॉलेज एवं वरिष्ठ फिजिशियन्स डॉ. धनपत कोचर के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम सचिव डॉ. परमेंद्र सिरोहि ने अत्यधिक रक्त गाढ़ा होने के कारणों एवं उसके लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रकाश सिंह ने रक्त में ईओसिनोफिल कोशिकाओं के बढ़ने के कारणों एवं उनके इलाज के बारे में अपना व्याख्यान दिया, डॉ.पंकज टांटीया ने बताया कि कितनी मात्रा से ज्यादा हिमोग्लोबिन एवं प्लेटलेट होना हानिकारक होता है एवं उसका इलाज कैसे किया जाता हैं । डॉ. राहूल भार्गव ने पोषण की कमी से होने वाले खून की कमी के बारे में बताया तथा उन्होने जानकारी दी की सभी मरीज जिनमें खून की या प्लेटरेट की कमी होने पर भी खून चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती, बल्की मामूली इलाज से भी रोगी को ठीक किया जा सकता है।
डॉ जीएस तंवर ने एंटीबॉडीज के कारण स्वतः ही खून खराब होने वाली बीमारी (हिमोलैटिक एनिमिया) तथा इसके उपचार के संबंध में जानकारी दी, डॉ. सोनम ने बताया कि रक्त एवं रक्त उत्पाद मरीज को चढ़ाते समय क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए।
डॉ. बीके गुप्ता एवं डॉ. विष्णु शर्मा ने हिमोफिलिया रोग (अत्यधिक रक्त स्त्राव) के कारणों, लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया, डॉ. आयुषि श्रीवास्तव ने तिल्ली (स्पीलीन) बढ़ने क कारण, लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया।
कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागी डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रमुख प्रतिभागी आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. एसएन हर्ष, इंडियन चेस्ट सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.साबिर, ट्रॉपिकल न्युरोलॉजी सोसायटी के संस्थापक सचिव डॉ. धनपत कोचर शामिल थे। सभी प्रतिभागीयों ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक अध्यक्ष डॉ. संजय कोचर ने उपस्थित सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार जताया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!