अमेरिकी युवती ने बंबोरा के युवक से रचाई शादी:प्यार की सरहद नहीं होती; ग्रामीण परंपराओं में घुला विदेशी रंग
खैरथल
बंबोरा गांव में अमेरिका की इमोरी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह चौधरी और अमेरिकी आर्किटेक्ट जैना की शादी ने भारतीय और अमेरिकी संस्कृतियों का अद्भुत संगम हुआ। पांच साल पहले न्यूयॉर्क में मिले दीपेंद्र और जैना ने 6 अक्टूबर 2024 को शादी की और जैना अपने परिवार के साथ भारतीय परंपराओं के अनुसार बंबोरा आईं।
शादी के दिन गांव में उत्सव का माहौल था, जहां दीपेंद्र और जैना का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। दीपेंद्र की सफलता ने गांव के युवाओं को प्रेरित किया और जैना ने भारतीय संस्कृति को पूरी तरह अपनाया, पारंपरिक परिधानों में नजर आईं और स्थानीय गीतों में भाग लिया।
यह शादी न केवल दो दिलों का मिलन थी, बल्कि भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक संगम का उदाहरण भी बनी। दीपेंद्र और जैना की शादी ने यह सिद्ध कर दिया कि प्यार की कोई सरहद नहीं होती।
Add Comment