NATIONAL NEWS

आखिर खान विभाग का कौन है धणी-धोरी !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आखिर खान विभाग का कौन है धणी-धोरी !

वित्त वर्ष का अंतिम महीना और खान विभाग में गफलत, 30 दिन से जयपुर खनिज अभियंता का पद रिक्त, न किसी का पदस्थापन, ना ही दिया किसी को अतिरिक्त प्रभार, ऐसे में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति में सामने आ रही समस्या, 23 फ़रवरी को जयपुर ME श्रीकृष्ण शर्मा को किया था APO, विभाग के उच्चाधिकारी का कॉल नहीं उठाने की मिली थी सज़ा, जबकि ME श्रीकृष्ण उस समय कलेक्टर कार्यालय में बैठक में थे, बड़ा सवाल, क्या उच्चाधिकारियों का अहम संतुष्ट करना ज़रूरी या विभागीय कार्य ?, आख़िर राजस्व संग्रहण के इस जरूरी दौर में ME का पद रिक्त रखना उचित ?, खुद खान मंत्री प्रमोद जैन भाया 30 दिन में भी नहीं करवा पाए शर्मा की वापसी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!