NATIONAL NEWS

आज बेटियों को सक्षम तथा जागरूक बनाने की आवश्यकता है:: प्रदेशाध्यक्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ :: डॉ मीना आसोपा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। बेटी दिवस पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” को लेकर तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा गंगाशहर के महावीर चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर की अनेक बेटियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेशाध्यक्ष मीना आसोपा ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कमतर नही हैं।उन्होंने कहा कि बेटियों को और सक्षम तथा जागरूक बनाने की आवश्यकता है उन्हें पढ़ाई, सेल्फ डिफेंस तथा आर्थिक रूप से मजबूती देना ही इस कार्यक्रम का ध्येय है।
कार्यक्रम में उपस्थित गंगाशहर पुलिस थाने के थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के नेतृत्व में बेटियों की सुरक्षा हेतु सरकार और पुलिस विभाग की पहल पर “सुरक्षा सखी” की क्रियान्विति की जा रही है।इसके तहत महिलाओं और बालिकाओं की बैठक आयोजित कर उन्हें उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया जाता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!