बीकानेर, 29 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से बीकानेर और श्रीकोलायत के लोग बड़ी संख्या में मिलने पहुंचे। लोगों ने ऊर्जा मंत्री को अपने क्षेत्र की पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आमजन के हित से जुड़े विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आमजन की दैनिक जरूरतों के मद्देनजर पानी व बिजली की सप्लाई अनावश्यक बाधित नहीं हो। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत घर घर कनेक्शन, विद्युत विभाग द्वारा जीएसएस के निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भीड़-भाड़ में जाने से बचें और समय-समय पर जारी गाईडलाइन की स्वयं पालना करते हुए दूूसरों को इसकी पालना के लिए प्रेरित करे। कोविड के खतरे से बचने के लिए वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं व पात्र व्यक्ति बूस्टर डोज भी लगवाएं।
इस अवसर पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता लाभ सिंह मान तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Add Comment