NATIONAL NEWS

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कोविड-19 वेक्सीनेशन अकाउंट में दिया एक माह का वेतन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 11 मई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ सरकार की मुहिम को मजबूती देने के लिए अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में जमा कराने की सहमति दी है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा 18-45 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों के निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान में मदद करने के लिए उन्होंने स्वेच्छा से दी है।  

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसलों के दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे। राज्य में जन अनुशासन पखवाड़ा और लाॅक डाउन आदि के माध्यम से वायरस का फैलाव रोकने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस विषम परिस्थिति में राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। अति आवश्यक होने पर ही पूरी सावधानी के साथ ही निकलें। सतर्कता और समझदारी से ही कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!