NATIONAL NEWS

एक करोड़ की ठगी कर चुका अफ्रिकन युवक गिरफ्तार:महंगे गिफ्ट का लालच देकर फंसाता था, स्वैप मशीन, एटीएम-डेबिट कार्ड बरामद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एक करोड़ की ठगी कर चुका अफ्रिकन युवक गिरफ्तार:महंगे गिफ्ट का लालच देकर फंसाता था, स्वैप मशीन, एटीएम-डेबिट कार्ड बरामद
जयपुर पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक की साइबर ठगी करने के आरोप में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन स्वेप मशीन, दो दर्जन एटीएम, डेबिट कार्ड व दो दर्जन फर्जी बिल बुक जप्त की है। डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा आमजन को विदेशी सामान सस्ते दामों पर बेचने के नाम पर सोशल मीडिया एप्स के माध्यम से झांसे में लेकर ठगी की वारदातें हो रही है।अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भरत लाल मीणा के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त हरिशंकर के सुपरविजन में थानाधिकारी मुहाना लखन सिंह खटाना की टीम ने यह कार्रवाई की। परिवादी हरदयाल ने 20 मई 2021 को मुहाना पुलिस थाना में रिपोर्ट दी थी की साइबर ठग द्वारा स्वयं को एलीका निवासी रोमानिया किमडॉन होना बताकर उसे महंगा विदेश मोबाइल सस्ते दामों में बेचने का झांसा दिया गया।आरोपियों ने फर्जी बिल परिवादी को व्हाट्सएप करके, एयरपोर्ट से डिलीवरी लेने के लिए कस्टम ड्यूटी जमा करवाने के नाम पर 25 हजार 500 रुपए खाते में जमा करवा लिए। बाद में डिलीवर किए जाने वाले पार्सल में विदेशी करेंसी होने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की वारदात की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाउंडिलाई निवासी बेन अली दियारा हाल निवासी संत नगर बुरारी दिल्ली, दिल्ली स्थित कृष्णापुरी तिलक नगर निवासी सौरभ चौहान व कमल लोहट को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!