बीकानेर, 16 सितम्बर, 2023। जिला परिषद बीकानेर के सभा कक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नित्या के. मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) मौजूद रहें। इन्होंने कार्यक्रम में जुड़ें सभी नव नियुक्त इंटर्न को बधाई दीं। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणाओं और फ़्लैगशिप की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मोटिवेट किया।
सुशील कुमार शर्मा, उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी, बीकानेर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं अधिकारीगण का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में आये हुए जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नव नियुक्त राजीव गांधी युवा मित्रों का परिचय कराते हुए अवगत कराया गया कि राज्य सरकार की फ़्लैगशिप एवं बजट घोषणाओं से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ आमजन तक व्यापक रूप से पहुंचाने हेतु राजीव गांधी युवा मित्रों को लगाया किया गया है। जिनका काम इन योजनाओं का जन-जन में प्रचार-प्रसार तथा आमजन तक व्यक्तिगत रूप से एवं कॉल सेंटर के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाना है।
वशिष्ठ अतिथि श्रवण लाल रैगर, मुख्य आयोजना अधिकारी (CPO), बीकानेर ने RYM के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी फ्लैकशीप योजनाओं को गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंचाना है। सभी विभागों की हर एक फ्लैकशीप योजना की जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके साथ ही राजस्थान मिशन 2023, फेस टू फेस सर्वे के बारे में जानकारी दी।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी छगनलाल ने कविता के माध्यम से जीवन में कर्तव्य निष्ठ एवं जीवन के लक्ष्यों के प्रति एकाग्र रहने की सीख दी, वहीं मंहगाई राहत कैम्पों एवं इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के बारे में बताया।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि जिले में शुद्ध के लिये युद्ध कार्यक्रम राज्य में द्वितीय स्थान रखता है। इसके अंतर्गत मिलावटी पदार्थों की बिक्री रोकने हेतु एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करवाये जाने का कार्य किया जाता है। विभाग के द्वारा राज्य स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक की अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाईयां एवं जांच का कार्य निःशुल्क उपलब्ध है। मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना अंतर्गत 25 लाख रूपये तक का चिकित्सा एवं उपचार उपलब्ध करवाया जाता है। जो सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त प्राईवेट हॉस्पिटल्स में उपलब्ध है। आमजन को जनाधार के माध्यम से चिरंजीव योजना से जोडवाया जाना चाहिये ताकि वक्त जरूरत इस योजना का लाभ मिल सके। इसके साथ ही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में महावीर ओझा सांख्यिकी अधिकारी द्वारा युवा मित्रों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान आमजन से चर्चा एवं विभिन्न प्रकार के संवादों और फ्लैगशिप योजना पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। युवा मित्रों से क्षेत्र में कार्य करने के दौरान अनुभवों पर चर्चा की गई। वहीं सुचना सहायक नरेंद्र कुमार सुथार ने RYMP App, जनाधार सहित सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म की जानकारी दी।
RYM श्रवण लाल भाटी ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे फेसबुक सहित इंस्टाग्राम के अकाउंट एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं के सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के बारे में बताया।
सोशल मीडिया स्टेट टीम से सरजीत सिंह ने Twitter Account बनाना, पोस्ट करना सहित सुजस एप्प और सुजस बुलेटिन पर प्रकाश डाला।
मंच का संचालन YIP योगिता व्यास ने किया। कार्यक्रम में राजीव गांधी युवा मित्र प्रोग्राम टीम सहित सूचना सहायक टीम, तकनीकी सहयोगी, समस्त बीकानेर जिले के ब्लांक सांख्यिकी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
Add Comment