NATIONAL NEWS

एम रफ़ीक क़ादरी का एकल गायन कार्यक्रम “कलाकार एक फनकार अनेक” 13 नवंबर को शाम 6 बजे टाऊन हाल में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकान। एम रफ़ीक क़ादरी का एकल गायन कार्यक्रम “कलाकार एक फनकार अनेक” अमन अमन कला केंद्र द्वारा आगामी 13 नवंबर को शाम 6 बजे टाऊन हाल में आयोजित होगा।

प्रेस फोटोग्राफर एम शाकिर संगीत प्रेमी डॉ लाल मोहम्मद मालावत की स्मृति में एम रफ़ीक कादरी का यह एकल गायन कार्यक्रम कलाकार एक फनकार अनेक आयोजित किया जाएगा। संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ख्वाजा हसन कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल राज महल के डायरेक्टर डॉ नरेश गोयल होंगे अध्यक्षता रामरतन धारणियां व एन डी रंगा करेंगे विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ सीताराम गोठवाल ,डॉ श्याम अग्रवाल, नेमचंद गहलोत ,श्री मति अर्चना थानवी, एडवोकेट घनश्याम सांखला ,एम आर मुगल ,मो सदीक चौहान ,समुद्र सिंह राठौड़ ,डॉ हिमांशु दाधिच, रामदेव अग्रवाल ,डॉ सुधीर शर्मा ,विपिन जैन, संजीव एरन ,अशोक सोनी जसमतिया होंगे ।एम रफीक कादरी गायक मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार तलत महमूद हेमंत कुमार महेंद्र कपूर व पार्श्व गायकों के गीत प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम में कादरी को बधाई स्वरूप मेहमान कलाकार भी गीत प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जाएगी सभी गायक कलाकार व मेहमान मास्क लगाकर ही हाल में प्रवेश करें बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!