जयपुर: आज अष्टमी तिथि पर एसओजी सोशल फाउंडेशन की तरफ से ए 59 श्री निवास नगर वीकेआई स्थित नालंदा कोचिंग हब पर सामूहिक रूप से कन्या पूजन रखा गया जिसमे 61 कन्याओं को विधि पूर्वक पैर धुलवा कर पूजा की गई और चुनरी ओढ़ाई गई फिर उनको अल्पाहार करवा कर बैग टिफिन ज्योमेक्ट्री बॉक्स फल बिस्किट चॉकलेट हेयरबैंड आईसक्रीम और दक्षिणा दे कर सभी को विदा किया इस अवसर पर संस्था प्रमुख नवीन टांक प्रिया मोदी प्रवीण सक्सेना सुरेश चौधरी पीयूष गर्ग सुल्तान मोहम्मद गणेश गर्ग दिव्या मिठ्ठन मनीष योगेश तथा वंश मौजूद रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि श्री विनोद जी डागर कुसुम जी विशाल जी कल्पना जी और सुमन शर्मा जी की मुख्य भूमिका रही
संस्था समय समय पर कच्ची बस्तियों में जा कर जरूरतमंदों के लिए अपनी सेवाएं देती रहती है
Add Comment