बीकानेर। शहर के सौन्दर्यकरण का दावा करने वाले जिला प्रशासन के दावे कितने सार्थक है। इसकी बानगी जिले के मालिक के कार्यालय से सौ मीटर दूरी पर देखने को मिल जाएगा। जहां पिछले कई दिनों से टूटे गेट में आज एक ट्रोली फस गई। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। मजे की बात तो यह है कि कलक्ट्रेट परिसर के इस द्वार को टूटे कई दिन हो गये और यह टूटा गेट समाचार पत्रों की अनेक बार सुर्खिया भी बन चुका है। उसके बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे और आज एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। गेट में फंसी इस ट्रोली को देखने वाले तमाशबिनों की भीड़ जुटी रही।
Add Comment