GENERAL NEWS

कवयित्री-आलोचक डाॅ.रेणुका व्यास ‘नीलम’ को कमला देवी पहाड़िया राजस्थानी कथा पुरस्कार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। नेम प्रकाशन डेह, नागौर के तत्वावधान में बीकानेर की कवयित्री-आलोचक डाॅ.रेणुका व्यास ‘नीलम’ को उनके राजस्थानी उपन्यास ‘धिंगाणै धणियाप’ के लिए ग्यारह हजार रूपये का ‘कमला देवी पहाड़िया स्मृति राजस्थानी उपन्यास पुरस्कार 2024’ अतिथियों द्वारा अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता मंत्री डाॅ.मंजू बाघमार राजस्थान सरकार थी। उनके हाथों से बीकानेर की डाॅ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ के राजस्थानी उपन्यास ‘धिंगाणै धणियाप’ को ग्यारह हजार रूपये का ‘कमला देवी पहाड़िया स्मृति राजस्थानी उपन्यास पुरस्कार 2024’ प्रदान किया गया। राज्य मंत्री डाॅ.बाघमार ने डाॅ.रेणुका व्यास को शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिह्न, अभिनंदन-पत्र एवं ग्यारह हजार रुपए नगद भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि भंवर पृथ्वीराज रतनू, डॉ.जहूर खां मेहर, समन्वयक लक्ष्मण दान कविया संयोजक पवन पहाड़िया जी के सान्निध्य मे सम्पन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. रेणुका व्यास
की पूर्व में हिन्दी और राजस्थानी में दस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें पांच कविता संग्रह, एक निबंध संग्रह, एक उपन्यास, एक आलोचनात्मक ग्रंथ और दो अनुवाद की पुस्तकें शामिल हैं। डाॅ रेणुका व्यास को अनेक साहित्यिक- सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से सम्मानित और पुरस्कृत भी किया जा चुका है। गत वर्ष उन्हें राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की ओर से ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ तथा राजस्थानी भाषा , साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की ओर से ‘मुरलीधर व्यास राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार’, पोकरमल राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!