हर काम देश के नाम
Jaipur, Saturday, 22 Jul 2023
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) , सप्त शक्ति कमांड के द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में कारगिल युद्ध में हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान की याद में 22 से 23 जुलाई 2023 को “वीर स्मृति”प्रदर्शनी का आयोजन जा रहा रहा है ।
कार्यक्रम का उद्घाटन 22 जुलाई 2023 को प्रातः 11 बजे कारगिल युद्ध वीर और भारत माँ के वीर रनबांकरे कैप्टन अमित भारद्वाज की माता श्रीमती सुशीला शर्मा एवं नायक आनंद सिंह की पत्नी श्रीमती संतोष कंवर द्वारा किया गया।
आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला राजू ने कारगिल युद्ध वीरों के परिवारों से बातचीत की और उन्हें हमारे देश और भारतीय सेना में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। आयोजनों में सेवारत सैनिकों के परिवारों, छात्रों और स्थानीय लोगों उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
प्रदर्शनी 23 जुलाई को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगी और सभी आगंतुकों आमंत्रित है।
Add Comment