NATIONAL NEWS

कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की नई कार्यकारिणी गठित, बीकानेर की सोनिका सैन बनी अध्यक्ष

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर | कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की नई कार्यकारीणी का गठन किया गया। जिसमें बीकानेर की सोनिका सैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सचिव अरुणा पटेल ने बताया कि पाल के खेमे का कुंआ स्थित एमएमए अरूणा कूडो अकादमी में कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा इओजीएम (एक्स्ट्रा आर्डिनरी जनरल मीटिंग) आयोजित की गई। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा की उपस्थिति में साल 2025 से 2029 तक के लिए राजस्थान की नई कार्यकारीणी का गठन किया गया।

नई कार्यकारीणी में इन्हें मिली जिम्मेदारी : सोनिका सैन बीकानेर को अध्यक्ष, सचिव

अरुणा पटेल जोधपुर, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अलवर, उपाध्यक्ष राजकुमार बांगड़ जोधपुर, संयुक्त सचिव पार्थ व्यास जैसलमेर को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार कंचन पटेल जोधपुर, मनीष शर्मा, बाबूलाल चौधरी जयपुर, शाहरूख खान धौलपुर, नारायणसिंह राजपुरोहित सिरोही को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

नव निर्वाचित प्रदेश सचिव अरुणा पटेल ने बताया कि कूडो राजस्थान के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर राजस्थान का नाम गौरवानित किया हैं। अब नई जिम्मेदारी के साथ राजस्थान के खिलाड़ियो को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर दिलाना, सेन्ट्रल गर्वमेन्ट की जॉब के लिए प्रयास करना मुख्य उद्देश्य रहेगा।
अध्यक्ष सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए कहा कि कूडो खेल का हर शहर, हर गांव विस्तार तक किया जायेगा तथा बालिकाओ व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सेल्फ डिफेंस के विशेष प्रशिक्षण का अभियान चलाया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!