NATIONAL NEWS

कूडो चैंपियनशिप्स में बीकानेर के कूडो खिलाड़ियों ने 91 मेडल्स जीते

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया (KIFI) के द्वारा आठ दिवसीय चैम्पियनशिप 15वीं कूडो नेशनल चैम्पियनशिप,16वीं अक्षय कुमार इन्टरनेशनल टुर्नामेन्ट, 5वी कूडो फेडरेशन कप, 5 नवंबर से 12 नवंबर 2024 तक इंडोर स्टेडियम, सूरत (गुजरात) में आयोजित की जिसमें बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने अपना दमखम दिखा कर 91 मेडल्स जीते हैं।

कूडो एसोसियेशन ऑफ राजस्थान की सचिव सेन्सई सोनिका सैन, ब्लैक बेल्ट (जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि कूडो इण्डिया द्वारा आयोजित 3 चैम्पियनशिप मेें राजस्थान टीम ने राजस्थान के हेड कोच शिहान राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में लगातार पांचवी बार दोहरी चैंपियन ट्रॉफी हासिल कर फिर से इतिहास लिखा है राजस्थान की ओर से बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने तीनों चैंपियनशिप में 91 मेडल्स जीतकर बीकानेर को गौरवंतित किया है जिसमे 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रोंज मैडल है।
बीकानेर टीम से विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के विजेता खिलाड़ी जिसमें महिला वर्ग में – गोल्ड मैडल – अनुश्किता यादव , प्रणिती आचार्य, काव्या सोढा, कनक स्वामी, लतिका कँवर भाटी, आरोही शर्मा, डिम्पल मारू अंकिता मारू, डिंपल रामावत, दीपाली हटीला, प्रियंका सिंह, प्रियदर्शनी शेखावत, सिल्वर मैडल – काशिका, सौम्या जनागल, साक्षी राठौड़, यशवी शर्मा, मनस्वी कँवर, ब्रोंज मैडल – निधि चांवरिया, गौरी भाटी, भूमिका शर्मा तथा पुरूष वर्ग में गोल्ड मैडल – कुणाल, हार्दिक पारीक, कौशल पंचारिया, विष्णु सोनी, निकुंज सुथार, जयवर्धन सिंह, चिरंजीव तिवाड़ी, भानु प्रताप सोनी, सिल्वर मैडल – तनिष्क सैन, गतिक अनुसूत, देवकिशन चांवरिया, हर्ष धुपिया, रविन्द्र चौधरी, शशि गहलोत, मोहमद दानिश शेख, ब्रोंज मैडल – सिद्धार्थ बारासा, सूर्यांश शर्मा, युवराज जनागल, लक्ष्य सिंह सिसोदिया, दीपक सिहाग ने जीतकर बीकानेर का नाम पूरे देश में किया है।
कूडो राजस्थान के असिस्टेन्ट कोच रेंशी प्रीतम सैन ने बताया कि चैंपियनशिप के समापन समारोह में कूडो इंडिया के चैयरमेन शिहान अक्षय कुमार ( बॉलीवुड सुपर स्टार), सुनील शेट्टी, परेश रावल, कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा, राजस्थान के मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने विजेता खिलाडियों को मेडल्स पहना कर हौसला बढ़ाया,
इस अवसर पर शिहान अक्षय कुमार ने कहा कि कूडो का पहला नियम सभी की रिसपेक्ट करना है , सभी खिलाड़ियों के माता पिता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने कूडो मार्शल आर्ट से उन्हें जोड़ा है तथा सेल्फ डिफेंस को अनिवार्य रूप से सीखने के लिए प्रेरित किया, बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने कूडो की बढ़ती प्रसिद्धि के लिए बधाई दी और कहा कि इस खेल से उच्च स्तर के खिलाडी देश के लिए तैयार हो रहे हैं तथा
इस अवसर पर सूरत सेक्रेटरी विश्पी खराड़ी ने दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भारत देश का गौरव बढ़ाया।

कूडो खेल विश्व की लोकप्रिय मिक्स्ड मार्शल आर्ट में से एक है। इस चैम्पियनशिप के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लाभ मिलेगा।
सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि तीनों चैम्पियनशिप में रेन्शी प्रीतम सेन ने मैच एरिया कन्ट्रोलर, सेंसेई सोनिका सैन, सेन्सई विजय सिंह, सेंसेई रोहित भाटी ने रेफरीशिप की भूमिका निभाई।
65 सदस्यों की टीम मे महिला टीम मैनेजर उर्मिला जावा व पुरूष टीम मैनेजर ब्रह्मप्रकाश सरवटे थे।
टीम के बीकानेर पहुचने पर स्थानीय खिलाड़ियों व परिजनों ने मालाये पहनाकर ढ़ोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया।

संस्था पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (अध्यक्ष), गजेन्द्र सिंह राठौड, नगेन्द्र सिंह शेखावत, ज्योतिप्रकाश रंगा, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, दिव्या डूमरा, नीलम जौहरी, सुषमा राय, बजरंग व्यास व स्थानीय खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाऐं दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!