NATIONAL NEWS

के.एफ.एल शो स्टाॅपर मिसेज़ इंडिया का दिल्ली मे सफल आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

के.एफ.एल शो स्टाॅपर मिसेज़ इंडिया का दिल्ली मे सफल आयोजन
हाल ही 1और 2 जुलाई को नई दिल्ली के सीटी वेस्टर्न होटल में आयोजित के.एफ.एल शो स्टाॅपर मिसेज़ इंडिया 2023 का शानदार और सफल आयोजन हुआ।दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत के अनेक राज्यों से प्रतिभागियों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया।  तीन राउंड में चली कांटे की टक्कर को बहुत ही बेहतरीन तरीके से विजेता की श्रेणी में पहुँचाया गया। जहाँ पर एक तरफ हुआ टैलेंट राउंड और दूसरी तरफ हुआ एथनिक वियर राउंड जिसमे प्रतिभागियों ने देश की पारंपरिक साड़ियों मे खूबसूरत रैंप वाॅक की।तीसरे और अंतिम कुयैशन आनसर  राउंड मे इन्हे बारिकी से परखा गया।
इनकी प्रतिभा को निखाराने और संवारने का काम फैशन इंडस्ट्री के जाने माने ग्रुरूमर अंकित नागपाल,नीना छाबरा,मीडिया जगत के अमिताभ श्रीवास्तव,अंतर्राष्ट्रीय पटल की जानी मानी शख्सियत मलीहा खान और के.एफ.एल की नैशनल डायरेक्टर रंजीता सहाय अशेष ने किया।
      वहीं इस कार्यक्रम को अपनी आवाज़ में होस्ट किया उदयपुर से आए आर.जे अंकित माथुर और उनका साथ देने के लिए कोहोस्ट रही अनिता रैना ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से अंत तक लोगों को बांधे रखा। मिसेज इंडिया रोल मोडल के आयोजन के अंतर्गत क्षितिज के कवियों ने भी अपना काव्य पाठ किया, जिनमें प्रिंस कालरा,अंश राजोरा, प्रियंका माथुर , रमा शर्मा और संतोष महर ने अपनी कविताओं से सभी का दिल जीत लिया।
इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट रहे कैबिनेट सेक्रेट्रिएट मे कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी सौरभ तिवारी जी एवं विशिष्ट अतिथि रहे युधिष्ठिर जी,कर्नल सलिल ,वंदना जी,पूजा नरूला जी एवं अकांक्षा सठाए।
के.एफ.एल शो स्टापर मिसेज इंडिया के खिताब को जीतकर ताज पहनने का सौभाग्य मिला (गुरूग्राम) की  श्रीमती पूजा अग्रवाल को, फर्स्ट रनर्अप रही नंदूबार (महाराष्ट्र) की श्रीमती श्वेता जैन,सेकेंड रनर्अप रही इंदौर की श्रीमती रवीना श्रीवास्तव।
   उम्र के पड़ाव को बस एक नम्बर मानते हुये इसी श्रृंखला के दूसरे चरण में यानी मिसेज इंडिया क्लासिक (45+)का खिताब अपने नाम कर सबको चौंका देने वाली रही  श्रीमती जया श्रीवास्तव जो की (नोएडा) से हैं, इनके अलावा फसर्ट रनर्अप रही (दिल्ली) की श्रीमती
अंजू क्वात्रा और सेकेंड रनर्अप रही (अरूणाचल प्रदेश) की श्रीमती मंजू लता।
बाकि रूचिकर शर्मा,इरा जोशी,पारूल जैन,पूजा तंवर,अनिता एस,अंकिता तिवारी ने खूबसूरत टाइटल अपने नाम करके सबको अपने अंदाज़ से प्रभावित किया।
तालियों की गड़गड़ाहट के साथ साथ सफल आयोजन के लिए सभी ने टीम के.एफ.एल एवं नैशनल डायरेक्टर श्रीमती रंजीता सहाय अशेष को ढ़ेर सारी शुभकामनायें दी।
एम पी लाइव,द इन्फोरमेटिव ऑब्जर्वर, द इंटरनेशनल न्यूज़ एवं स्टार सूचना न्यूज़ मीडिया पार्टनर रहे एवं सुश्री,लाइंस क्लब एवं क्षितिज स्पॉन्सर रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!