जयपुर। राजस्थान में पहली बार 5 से 17 साल के बच्चों के लिए “राजस्थान के ‘सुर’ताज” सिंगिंग कंपीशन का आयोजन किया जा रहा है। अलग अलग शहरों में ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। पूरे राज्य से बेहतरीन नन्हें गायकों की खोज की जा रही है।
अक्स फाउंडेशन की फाउंडर अनिता माथुर ने बताया कि जयपुर में 12 और 13 अगस्त को टोंक रोड स्थित एंजेल्स एकेडमी में, सुबह 11 बजे में शाम 5 बजे तक ऑडिशन होंगे। शहर के सभी स्कूलों के बच्चों बड़ी संख्या में ऑडिशन के लिए पहुंचेंगे।
सभी अन्य शहरों से भी चुने गए गायकों का फाइनल ऑडिशन 19 और 20 अगस्त को राजधानी जयपुर में होगा। जिसके बाद ग्रैंड फिनाले 25 और 26 नवंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
जीतने वाले बच्चों को इलेक्ट्रिक स्कूटी, लैपटॉप, टैब और कैश प्राइस दिए जाएंगे। साथ ही 2024 में नेशनल स्टेज के लिए सीधा ऑडिशन में भेजा जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन अक्स फाउंडेशन और रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहा है।
Add Comment