DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

क्या पाकिस्तान भी लागू करेगा CAA:शाहबाज शरीफ का ट्वीट वायरल, लिखा- जो मुसलमान भारत में खुश नहीं, वो पाकिस्तान आ जाएं; जानिए सच्चाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्या पाकिस्तान भी लागू करेगा CAA:शाहबाज शरीफ का ट्वीट वायरल, लिखा- जो मुसलमान भारत में खुश नहीं, वो पाकिस्तान आ जाएं; जानिए सच्चाई

केंद्र ने सोमवार (11 मार्च) को CAA का नोटिफिकेशन जारी किया। सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी CAA के तहत भारतीय नागरिकता के लिए गृह मंत्रालय ने वेब पोर्टल लॉन्च कर दिया है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों से नागरिकता के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। ट्वीट में लिखा है- भारत सरकार के अलोकतांत्रिक और सांप्रदायिक CAA का मुकाबला करने के लिए, पाकिस्तान सरकार ने भी अपने CAA को अधिसूचित करने का निर्णय लिया है। जिसमें भारत में प्रताड़ित महसूस करने वाले भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान की नागरिकता दी जाएगी।

  • एक्स पर शाहबाज शरीफ के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया।
  • सूजित स्वामी नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- मुझे लगता है भारत विरोधी लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। (अर्काइव)
सूजित स्वामी नाम के यूजर की पोस्ट का स्क्रीनशॉट। - Dainik Bhaskar

सूजित स्वामी नाम के यूजर की पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

आइशा डर नाम की यूजर ने लिखा- वाह शाहबाज शरीफ, क्या मास्टर स्ट्रोक है। उन भारतीय मुसलमानों के लिए अच्छी खबर, जो भारत में खुश नहीं है। अब वो आसानी से पाकिस्तान जा सकते हैं। (अर्काइव)

इसी दावे के साथ एक अन्य यूजर ने भी वायरल स्क्रीनशॉट शेयर किया। (अर्काइव)

वायरल स्क्रीनशॉट का सच…

शाहबाज शरीफ के ट्वीट का सच जानने के लिए हमने उनकी एक्स प्रोफाइल चेक की। उनकी प्रोफाइल पर हमें CAA से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला। वायरल स्क्रीनशॉट में कल यानी 11 मार्च की तारीख देखी जा सकती है, जबकि शाहबाज शरीफ ने आखिरी ट्वीट 10 तारीख को किया था।

शाहबाज शरीफ की एक्स प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट। - Dainik Bhaskar

शाहबाज शरीफ की एक्स प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल के दौरान हमने ट्वीट एनालेटिक्स टूल की-होल की मदद ली। इस टूल पर चेक करने से हमें पता चला कि शाहबाज शरीफ ने अपने एक्स अकाउंट से 11 मार्च को कोई ट्वीट नहीं किया था।

की-होल टूल पर मौजूद शाहबाज शरीफ के ट्वीट के एनालिटिकल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट। - Dainik Bhaskar

की-होल टूल पर मौजूद शाहबाज शरीफ के ट्वीट के एनालिटिकल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल के अगले चरण में हमने शाहबाज शरीफ के ट्वीट से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स या प्लेटफॉर्म पर उनकी CAA को लेकर कोई टिप्पणी या बयान नहीं मिला। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड यानी फेक है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!