बीकानेर। खतुरिया कॉलोनी उत्तर विकास समिति ने नगर विकास न्यास सचिव को पत्र लिखकर कॉलोनी के टंकी वाले पार्क में रखरखाव हेतु किए गए कार्यों के प्रति असंतोष जताते हुए भुगतान रोकने की मांग की है। समिति संरक्षक डॉ अजय कपूर ने बताया कि इस पार्क के कार्यों हेतु विधायक कोष से दस लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस फर्म को कार्य का ठेका दिया गया उसने न केवल कार्य देरी से प्रारंभ किया अपितु भ्रमण पथ पर सीमेंट और कंक्रीट घटिया स्तर की लगाई, सुलभ शौचालय में स्तरहीन काम करवाया, पार्क दीवार की मरम्मत एवं पुताई कार्य को ढंग से नहीं करवाया गया, पार्क के लॉन में अल्प मात्रा में रेतीली मिट्टी डाली गई। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा बार-बार संबंधित फर्म से आने वालों को कार्य सुधार के लिए कहा गया था परंतु उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। अब उन्होंने नगर विकास न्यास सचिव को पत्र लिखकर फर्म को किए जाने वाले भुगतान को तत्काल रोकने की मांग की है। उधर न्यास सचिव ने भी मौका मुआयना किया है।
Add Comment