बीकानेर । आज दिनांक 08-04-2024 दोपहर को गंगा रेजीडेंसी के सामने सुजानदेसर छेत्र में गंदे पानी के नाले में मृत अवस्था में मिला ।।
नारायण राम प्रजापत पुत्र गोविंद राम प्रजापत निवासी चोपड़ा बाड़ी, गंगाशहर बीकानेर का है ।।
शव की स्तिथि अनुसार यह तीन चार दिन पुराना लग रहा है ।।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे और संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर मोर्चरी में रखवाया।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी,असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के सोयेब भाई,हाजी ज़ाकिर,ताहिर हुसैन,, रमज़ान अली मो जुनैद, आसुराम कच्छावा, राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर रहे।
Add Comment