*गाढ़वाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर बीएसएफ के जवान की दर्दनाक मौत*
बीकानेर।गाढ़वाला रेलवे स्टेशन पर कल रात ट्रेन की चपेट में आकर बीएसएफ के जवान की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा का रहने वाला बीएसएफ जवान नापासर के समीप गाढ़वाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते हुए पैर फिसलने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया जो बाद में ट्रेन के साथ काफी देर तक घिसटता रहा। जिससे उसका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया, तथा बाद में उसकी मृत्यु हो गई।
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर बीकानेर बीएसएफ को सूचना दी।जिसके बाद खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य हाजी जाकिर हुसैन शोएब भाई असहाय सेवा संस्थान के सदस्य राजकुमार जी खडगावत ताहिर हुसैन रमजान अली जुनैद खान इरफान अली अब्दुल सत्तार ने मौके पर पहुंचकर मदद की। जिसके बाद शव को पीबीएम स्थित मोर्चरी में भिजवाया गया है।
Add Comment