गेहूं-जौ 50-50 रुपए महंगा:मूंग 100 रुपए सस्ता, सरसों-बाजरा में भी 100 रुपए की गिरावट
प्रदेश की मंडियों में मंगलवार को कारोबार ठीक-ठाक रहा। जयपुर में चने के भाव में सोमवार के बाद मंगलवार को भी तेजी रही। चने में नीचे के भाव में 100 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। वहीं चीनी के भाव में भी ऊपर के रेट 10 रुपए तक कम हुए हैं। अलवर में गेहूं व चना के भाव में तेजी है। चना के भाव 100 रुपए तेज रहे। पाली के सुमेरपुर में मूंग 100 रुपए सस्ता रहा। सीकर में गेहूं रुपए 50 तेज रहा, चना रुपए 50 रुपए सस्ता रहा जबकि जौ में 50 रुपए की तेजी रही।
Add Comment